अल्टीअस, सुप्रीम स्मार्ट, ईवीट्रिक ने ई-बाइक और ई-स्कूटर लॉन्च किए; इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर और कमर्शियल व्हीकल भी पेश

दिल्ली के प्रगति मैदान में 11वां इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो 2021 शुरू हो चुका है। इस एक्सपो में करीब 80 कंपनियां शामिल हुई हैं। ज्यादातर कंपनिया बैटरी के कारोबार से जुड़ी हैं। वहीं, टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर से जुड़ी कई कंपनियां इवेंट का हिस्सा हैं। इस इवेंट कौन-कौन सी कंपनियां शामिल हुई हैं। कौन से नए इलेक्ट्रिक व्हीकल इवेंट में लॉन्च किए जाएंगे। इस इवेंट के पल-पल का अपडेट हम आपको दे रहे हैं…
अल्टीअस की फैमिली बाइक्स लॉन्च

अल्टीअस (Altius) कंपनी की ई-बाइक
- अल्टीअस भी 2 फैमिली ई-बाइक और एक ई-स्कूटर लॉन्च किया है। कंपनी का कहना कि बाइक सिंगल चार्ज पर 140 से 150 किमी तक की रेंज देगी। वहीं, इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 110 किमी तक की रेंज देगी। सब्सिडी के साथ बाइक की शुरुआती कीमत करीब 48 हजार रुपए है। वहीं, सब्सिडी के साथ स्कूटर की कीमत 35,000 रुपए हो जाती है।
सुप्रीम स्मार्ट पावर लिमिटेड

एयोलोस (Aiolos) ई-स्कूटर
- ये कंपनी 2 ई-बाइक्स लेकर आई है। जिनके मॉडल हेलिओस (Helios) और एयोलोस (Aiolos) हैं। दोनों बाइक में लगभग एक जैसे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन हैं, लेकिन डिजाइन का फर्क है। दोनों बाइक लिथियम बैटरी से लैस हैं। इनमें रिवर्स गियर और क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस्ड फीचर्स भी हैं। कंपनी का दावा है कि ये दोनों बाइक सिंगल चार्ज पर करीब 70 किमी की रेंज देंगी।
EVTRIC मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड
- पुणे की इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी ईवीट्रिक (EVTRIC) मोटर्स भी EV एक्सपो में शामिल हुई हैं। कंपनी ने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। इनके नाम एक्सेस और राइड हैं। एक्सेस की कीमत 64,994 रुपए और राइज की कीमत 67,996 रुपए है। दोनों स्कूटर स्लो स्पीड और हाई रेंज को सपोर्ट करते हैं। शुरुआत में इन्हें 7 शहरों दिल्ली, गुड़गांव, पुणे, औरंगाबाद, बेंगलुरु, तिरुपति और हैदराबाद में बेचा जाएगा।
- दोनों स्कूटर में लिथियम-ऑयन बैटरी मिलेगी। ये 3.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी, जिसके बाद स्कूटर को 75 किलोमीटर तक दौड़ा पाएंगे। स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है। कंपनी स्कूटर की बैटरी पर 2 साल की वारंटी भी दे रही है। दोनों स्कूटर में LED हेडलैम्प, रोबोटिक वेल्डिंग चेसिस और साइड स्टैंड सेंसर मिलेगा। दोनों में 12-इंच के ट्यूबलेस टायर्स मिलेंगे। इनका ग्राउंड क्लियरेंस 190mm है।
टेरा मोटर्स कॉर्पोरेशन की ई-बाइक
- जापान की कंपनी टेरा मोटर्स ने इवेंट में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक पेश की है। इस बाइक की टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा है। बाइक में 9.6Kw की DC मोटर दी है। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज पर पर ये 100 किमी की रेंज देती है।