Wed. Apr 30th, 2025

इंदाैर-एदलाबाद नेशनल हाईवे:चोरल-सिमरोल के पास बनेंगी सुरंगें, खंडवा से इंदौर जाने में 2 घंटे का बचेगा समय

इंदाैर-एदलाबाद नेशनल हाइवे (216.3 किमी) पर चोरल नदी के पास 500 मीटर और सिमरोल के पास पहाड़ काटकर 300 मीटर लंबी सुरंग बनाई जाएगी। 13 किमी के बीच दो बड़ी सुरेंगें बनाने के लिए निर्माण एजेंसी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को प्रस्ताव भेज दिया है। इंदौर (तेजाजी नगर) से बलवाड़ा के बीच समान गति से वाहनों के परिचालन की स्थिति को देखते हुए एनएचएआई ने मंत्रालय को ओपन कट की जगह सुरंग का निर्माण सुझाया है। हाईवे पर कर्व भी कम होंगे। सुरंगें बनने और हाईवे के निर्माण पूरा होने के बाद खंडवा से इंदौर जाने में लगभग 2 से ढाई घंटे समय की बचत होगी। अभी इंदौर से खंडवा जाने में साढ़े चार से पांच घंटे तक लग रहे हैं।

हाईवे पर कर्व घटेंगे दुर्घटनाएं रुकेंगी

निर्माण: पहली सुरंग 500 और दूसरी 300 मीटर लंबी होगी, हाइवे पर कर्व संख्या घटेगी, दुर्घटनाएं भी रुकेंगी।

प्रस्ताव: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा सुरंग का प्रस्ताव।

दो साल में बनेगा धनगांव-बोरगांव बुजुर्ग हाईवे

धनगांव-बोरगांव बुजुर्ग तक नेशनल हाइवे दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा। बोरगांव बुजुर्ग से मुक्ताईनगर तक हाईवे बनाने के लिए डीपीआर तैयार हो रही है। स्वीकृति के साथ बचे हुए हाईवे के हिस्से का काम भी शुरू किया जाएगा। हाईवे के कारण इंदौर और खंडवा के बीच आवागमन में समय की बचत होगी। – वीके कनकने, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, पीआईयू (एनएचएआई)

छह बायपास बनेंगे, छैगांव माखन के पास टोल बूथ बनेगा

धनगांव से बोरगांव बुजुर्ग (58 किमी) का पहले चरण में काम शुरू हो गया है। 831 करोड़ रुपए से बनने वाले हाइवे निर्माण की समय सीमा एनएचएआई ने दो साल तय की है। दोड़वा, देशगांव, छैगांवमाखन, कुमठी, रुस्तमपुर व बोरगांव बुजुर्ग में 6 बायपास बनेंगे। छैगांवमाखन के पास टोल बूथ का निर्माण होगा। सड़क का निर्माण करने वाली कंपनी 15 साल तक रखरखाव करेगी।

नर्मदा नदी पर नया ब्रिज बनेगा, मिट्‌टी परीक्षण शुरू

इंदौर-इच्छापुर हाईवे को बड़वाह-सनावद से बायपास कर निकाला जा रहा है। इसके लिए ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी पर रेलवे ब्रिज से दूर नया पुल का निर्माण होगा। हाईवे का काम शुरू होने के साथ ही नर्मदा नदी पर बनने वाले नए ब्रिज के लिए मिट्‌टी परीक्षण शुरू हाे चुका है। नया पुल 30 खंभों पर बनेगा। इसमें से 15 खंभे नर्मदा नदी के अंदर होंगे। पुल को पूरा होने में करीब दो साल लगेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *