Wed. Apr 30th, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे:रेलवे जीएम सेवानिवृत्त होने से पहले सभी मंडलों को देंगे एफिशिएंसी शील्ड, अजमेर को सबसे अधिक 9 और जयपुर को 7 शील्ड

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश इस महीने सेवानिवृत्त हो जाएंगे। लेकिन उससे पहले वो रेलवे के चारों मंडलों द्वारा बीते साल किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित करेंगे। शुक्रवार को रेलवे ऑफिसर्स क्लब जगतपुरा में होने वाले कार्यक्रम में अजमेर मंडल को सबसे ज्यादा 9 एफिशिएंसी शील्ड दी जाएंगी। जयपुर और जोधपुर को 7 और सबसे कम 3 शील्ड बीकानेर मंडल को दी जाएंगी।

जयपुर के सेंट्रल हॉस्पिटल में बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए प्रिंसिपल सीएमडी डॉ पीके सामंत्रे, एमडी डॉ एमएल चौधरी, एडिशनल सीएचडी डॉ एसआर बुनकर, सीनियर डीएमओ और कोविड के नोडल ऑफिसर डॉ आरएस मटोरिया, डॉ मनीष पबड़ी, डॉ मयंक शर्मा (फिजियोथेरेपिस्ट), डॉ शिवांक माथुर को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।

बीकानेर मंडल के भिवानी स्टेशन और अजमेर मंडल के रानी स्टेशन को सफाई और यात्री सुविधा का शील्ड दिया जाएगा। वहीं अजमेर की मारवाड़ स्पेशल ट्रेन को बेस्ट ट्रेन/रैक का शील्ड दिया जाएगा। वहीं सीनियर डीईएन (सी) जयपुर विनय टाक, सीनियर डीएमई (सी एंड डब्ल्यू) कैप्टन अमित स्वामी, डिप्टी सीएमएम आरके रैगर, असिस्टेंट कमांडेंट आरपीएफ शक्ति सिंह, सीपीआरआई राम अवतार शर्मा, असिस्टेंट सेक्रेट्री गजेंद्र साहू, सीओएस (ईक्यू सेल) मीठा लाल मीना, पीएस (एजीएम) राजेश मीना, पीएस (डीआरएम/जयपुर) एलएस पंवार, एमवीआई तरुण वार्ष्णेय, सीएमआई जयपुर मुकेश माथुर, सीओएस अनिल भागवत, फार्मासिस्ट मनीष गुप्ता सहित 238 अधिकारियों-कर्मचारी उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित होंगे।

डीआरएम ने बांटी वेलफेयर फंड से अफसरों को साड़ी
जयपुर मंडल की कार्यवाहक डीआरएम मंजूषा जैन ने भी दिल्ली जाने से पहले बुधवार को वूमेंस वेलफेयर फंड से रेलवे अफसरों की पत्नियों को साड़ियां सहित अन्य उपहार बांटे। इस दौरान सभी प्रिंसिपल एचओडी और अन्य अधिकारियों की पत्नियों को साड़ियां भेंट की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *