चुनावी कमेटियों की बैठक; भाया, आंजना, रामलाल, घोघरा, रघुवीर व लाखन नहीं आए, जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश में जुटी कांग्रेस

कांग्रेस ने दो सीटों पर उपचुनावों के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपचुनावों की रणनीति तैयार की गई। धरियावद और वल्लभनगर सीटों पर उपुचनाव के लिए बनी चुनाव मैनजमेंट कमेटियों के नेताओं की बैठक में जिताऊ उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा की गई।
बैठक में सभी नेताओं से अपने स्तर पर फीडबैक लेकर संभावित उम्मीदवारों के नाम देने को कहा है। बैठक में दोनों सीटों पर चुनावी अभियान चलाने और स्थानीय स्तर पर वोटर्स को पक्ष में करने की रणनीति पर मंथन हुआ। बैठक में यह भी तय हुआ कि पिछले उपचुनाव के मॉडल पर ही इस बार का चुनावी अभियान चलाया जाए। ग्राउंड पर वोटर्स तक ज्यादा से ज्यादा पहुंच पर फोकस करने की रणनीति बनाने को कहा है।
ये 6 नेता रहे नदारत
दोनों सीटों पर चुनाव मैनेजमेंट के लिए सात-सात नेताओं की कमेटियां बनाई गई हैं। दोनों सीटों पर कुल 14 नेता चुनाव मैनेजमेंट कमेटी हैं। पहली बैठक में 14 में से 6 नेता नहीं आए। मंत्री प्रमोद जैन भाया, उदयलाल आंजना, विधायक रामलाल मीणा, गणेश घोघरा, सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा, कांग्रेस नेता लाखन मीणा बैठक में नहीं आए।
अब होगी दोनों सीटों पर उम्मीदवार चयन में असली परीक्षा
वल्लभनगर सीट कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन से खाली हुई थी। यह सीट जनवरी से खाली है। कोरोना के कारण इस पर 6 माह की अवधि में उपचुनाव के प्रावधान में चुनाव आयोग में छूट दी थी। धरियावद सीट बीजेपी विधायक गौतम मीणा के कोरोना से निधन की वजह से खाली हुई है।
कहावत-कांग्रेस काे कांग्रेस हराती है, पर उपचुनावाें में एकजुट दिखी: चांदना
चुनावों के दौरान गुटबाजी से होने वाले नुकसान की बात खेल मंत्री अशोक चांदना ने भी मानी है। बैठक से पहले उन्होंने कहा कि तीन उपचुनावों में कांग्रेस एकजुट होकर लड़ी। जिससे कांग्रेस को जीत मिली। एक कहावत है कि कांग्रेस को कांग्रेस ही हरवाती है, लेकिन पिछले उपचुनाव में सब एकजुट हुए और जीते।
वल्लभनगर और धरियावद सीट पर भी कांग्रेस एकजुट होकर जीतेगी। मंत्रियों के संगठन में काम करने की इच्छा जताने वाले प्रभारी अजय माकन के बयान पर अशोक चांदना ने कहा कि जैसा हाईकमान का आदेश रहता है, वैसे ही काम करना चाहिए।