दौसा में पंचायतीराज चुनाव कार्यक्रम जारी:29 वार्ड व पंचायत समिति के 225 वार्डों में मतदान 3 चरणों में, 11 से 16 तक नामांकन व 4 सितंबर को होगी काउंटिंग, 6 सितंबर को चुने जाएंगे जिला प्रमुख व प्रधान
राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इसमें दौसा जिले में जिला परिषद के 29 वार्ड व पंचायत समिति के 225 वार्डों में 3 चरणों में मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी पीयूष समारिया ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है।
उन्होंने बताया कि तीनों चरणों के लिए 11 अगस्त को अधिसूचना जारी की जाएगी तथा नामांकन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक रहेगी। नामांकन की जांच 17 अगस्त को सुबह 11 बजे से तथा नाम वापसी 18 अगस्त को अपराह 3 बजे तक होगी। वहीं 18 अगस्त को नाम वापसी का समय खत्म होने के बाद चुनावी मैदान में रहने वाले प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन व चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया जाएगा।
तीन चरणों में इस प्रकार होंगे चुनाव
- जिले में प्रथम चरण में 26 अगस्त को सिकराय पंचायत समिति के 21, बैजूपाडा के 17, महवा के 33 वार्डो में मतदान होगा इसके लिए 25 अगस्त को मतदान दल रवाना होंगे।
- इसी प्रकार द्वितीय चरण में 29 अगस्त को नांगल राजावतान के 17, लवाण के 15, रामगढ पचवारा के 17, लालसोट के 27 वार्डो में वोटिंग के लिए 28 अगस्त को मतदान दल रवाना होंगे।
- वहीं तृतीय चरण में 1 सितम्बर को बसवा के 15, दौसा के 25, बांदीकुई के 19 तथा सिकन्दरा के 19 वार्डो में पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव के लिए 31 अगस्त को मतदान दल रवाना होगें।
4 सितंबर को दौसा में होगी काउंटिंग
पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद के सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 तक कर सकेंगे। इसके बाद मतगणना दौसा जिला मुख्यालय पर 4 सितम्बर को सुबह 9 बजे से शुरू होगी।
6 सितंबर को चुने जाएंगे जिला प्रमुख व प्रधान
जिला निर्वाचन अधिकारी पीयूष समारिया ने बताया कि जिला प्रमुख व प्रधान का चुनाव 6 सितम्बर को तथा उप जिला प्रमुख व उप प्रधान का चुनाव 7 सितम्बर को होगा। इसके लिए सुबह 10 से 11 बजे तक नामांकन भरने के बाद 11.30 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच व दोपहर 1 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे। इसके तुरंत बाद प्रत्याशियों की सूची जारी होगी तथा अपराह 3 से सांय 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान के तुरंत बाद मतगणना कर परिणाम जारी कर दिया जाएगा।