बीसलपुर बांध में पानी की आवक कम हुई:24 घंटे में आया 21 सेमी पानी, अब तक बांध का जल स्तर हुआ 310.58 आरएल मीटर, किसानों के चेहरे पर फिर चिंता की लकीरें
टोंक करीब सप्ताह भर से चल रहा बारिश का दौर धीमा पड़ गया है। इसी के साथ टोंक समेत तीन जिलों की लाइफलाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध में पानी की आवक धीरे-धीरे कम पड़ने लगी है। शुक्रवार सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटे में 21 सेंटीमीटर पानी आया है जबकि गुरुवार को 24 घंटों में 51 सेंटीमीटर पानी आया था।
बीसलपुर बांध का जलस्तर शुक्रवार को 310.58 आरएल मीटर हो गया है। जिले समेत आस पास के जिलों में भी सप्ताह भर से बना बारिश का जोर अब कम पड़ने लगा है। इसी के साथ अब बीसलपुर बांध समेत अन्य बांधों, तालाबों में भी पानी की आवक कम पड़ने लगी है। इससे एक बार फिर से किसानों समेत टोंक, अजमेर और जयपुर के लोगों में भी निराशा हैं क्योंकि बीसलपुर बांध में से ही टोंक समेत जयपुर, अजमेर जिले में पेयजल आपूर्ति के लिए रोजाना नो सौ से एक हजार एमएलडी पानी यानी की करीब दो सेंटीमीटर पानी खपत होता है।
इस बांध से इन तीनों जिलों के लोगों की प्यास बुझती है। इस बांध में गुरूवार सुबह 8 बजे तक 310.37 आरएल मीटर पानी था, जो शुक्रवार सुबह 8 बजे बढ़कर 310.58 आरएल मीटर हो गया है। यानी कि इन 24 घंटों में 21 सेमी पानी बांध में आया है।
जल संसाधन के बांधों में शुक्रवार को नहीं चली चादर
जिले में जल संसाधन विभाग के अधीन 30 बांध हैं। इनमें से 12 में बुधवार व गुरुवार से चादर चल रही है। इसके अलावा बीसलपुर पेयजल परियोजना के अधीन अन्य बांधों में शुक्रवार को चादर नहीं चली है। इससे किसानों में थोड़ी निराशा है।
बारिश भी कम हुई है
बाढ़ नियंत्रण कक्ष प्रभारी शिवांगी गोयल ने बताया कि जिले में शुक्रवार सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटों में एवरेज 31.91 एमएम बारिश हुई है। विहीं गुरुवार सुबह 8 बजे तक जिले की एवरेज बारिश बीते 24 घंटों में 66 एमएम थी जो शुक्रवार को करीब आधी से कम हो गई है। जिले में शुक्रवार 8 बजे तक इस सीजन में सालाना औसत बारिश 610.78 एमएम के मुकाबले 493.5 एमएम हो गई है जो 80.79 प्रतिशत है।