मौसम:दिन भर बादल छाए रहे, अधिकतम पारा 32 और न्यूनतम 23 डिग्री पर रहा
राजसमंद सावन मास के 12 दिन भी सूखे-सूखे निकले हैं। सावन मास की शुरुआत में अच्छी बारिश होने से ऐसा लगा कि सावन मास में अच्छी बारिश के आसार है। शुरुआत के पांच दिन बारिश होकर रूक गई। ऐसे में सावन मास के 12 दिन सूखे बीत गए। ऐसे में बारिश नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ गई। गुरुवार को भी काले घने बादल छाए रहे। दोपहर ढाई बजे बादल छंटने के साथ ही धूप निकल गई। बादल छाए रहने से अधिकतम व न्यूनतम पारा यथावत बना रहा। बुधवार को अधिकतम पारा 32 व न्यूनतम पारा 23 डिग्री था। वहीं गुरुवार को भी अधिकतम पारा 32 व न्यूनतम पारा 23 डिग्री यथावत बना रहा।