रेलवे लाइन का मेंटेनेंस:डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक चला काम, महाराष्ट्र के वाघोड़ा से बुरहानपुर और असीर तक किया ट्रैक का सुधार

बुरहानपुर भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई जगह पुल टूट गए, कहीं सड़कें धंस गई। कहीं रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा। इसके मद्देनजर रेलवे मुंबई-दिल्ली रूट पर ट्रैक का मेंटेनेंस कर रहा है।
गुरुवार को महाराष्ट्र के वाघोड़ा से बुरहानपुर और यहां से असीर तक रेलवे लाइन का सुधार किया गया। सुबह से कर्मचारी इस काम में लगे रहे। मेंटेनेंस के लिए ब्लॉक लेने की चर्चा भी रही लेकिन रेलवे सूत्रों ने इससे इनकार कर दिया। काम के दौरान ट्रेनों को धीमी गति से गुजारा गया