Fri. Nov 22nd, 2024

संभाग के सभी 8 जिलों में अब तक औसत बारिश भी नहीं हुई, बड़वानी, खरगोन तो 36% पीछे, बारिश के सीजन में भी यशवंत सागर में कम हो रहा पानी

इंदौर में सुबह से ही रिमझिम का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में 7.6 मिमी बारिश हो चुकी है। इसे मिलाकर अब तक कुल बारिश का आंकड़ा 292.3 मिमी पहुंच चुका है। सामान्य औसत से पीछे चल रहे इंदौर में अब तक करीब साढ़े 11 इंच बारिश तो हो चुकी है। लेकिन तेज बारिश की अभी भी दरकार है। इंदौर जिले में सबसे ज्यादा बारिश गौतमपुरा क्षेत्र में हुई है। यहां पर अब तक 445 मिमी बारिश हुई है। बारिश का तीसरा महीना शुरू हो चुका है, लेकिन संभाग के 8 जिले अभी भी बारिश में काफी पीछे हैं। एक्सपर्ट की माने तो 8 अगस्त के बाद इंदौर सहित आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश की संभावना बन रही है।

संभाग के सभी 8 जिले बारिश में पिछड़े
इंदौर के अलावा धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर भी पिछड़े हुए हैं। यहां शुरुआती दौर में अच्छा पानी गिरा था। लेकिन इसके बाद मानसून पिछड़ता चला गया। संभाग में केवल खंडवा, झाबुआ, आलीराजपुर ही ऐसे जिले हैं, थोड़ी सी स्थिति ठीक है, लेकिन यहां भी अब तक औसत बारिश नहीं हो पाई है।

इंदौर संभाग में बारिश की स्थिति

जिला अब तक हुई बारिश (मिमी में) अब तक होनी थी (मिमी में) बारिश%
इंदौर 345 435 – 21
धार 305 449 – 32
बड़वानी 227 352 – 36
खरगोन 245 386 -36
बुरहानपुर 304 395 – 23
खंडवा 384 415 -7
झाबुआ 379 421 – 10
आलीराजपुर 452 423 7

अब तक 15 इंच बारिश होनी थी, तालाबों की स्थिति भी नहीं सुधरी
पिछले साल की बात की जाए तो इंदौर में इस वक्त 15 इंच पानी गिर चुका था। 11 इंच पानी गिरने के बाद भी जलाशयों की स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। यशवंत सागर, बिलावली तालाब में जल स्तर क्रमश: 13 और 19 फीट ही बना हुआ है। बारिश की तीसरा महीना शुरू हो गया है, लेकिन सीजन में एक भी तीन से चार इंच बारिश नहीं हुई है।

इंदौर जिले में बारिश की स्थिति

वर्षामापी केंद्र 2021 में अब तक बारिश (मिमी में) 2020 में अब तक बारिश (मिमी में)
इंदौर 292.3 372.8
महू 279 442
सांवेर 379.4 545
देपालपुर 363.9 494
गौतमपुरा 445.5 383

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *