धार में सुहावना हुआ मौसम:लम्बी बेरुखी के बाद दो घंटे लगातार हुई झमाझम बारिश

प्रदेश में आज जहाँ कुछ शहरों में लोग बाढ़ और भीषण बारिश से लोग परेशान हैं। वहीं धार में लोग बारिश के इंतज़ार में थे। लम्बी खींचतान और बेरुखी के बाद धार में शनिवार को जमकर बारिश शुरू हुई। बारिश सुबह 7 बजे शुरु हुई तो 9 बजे तक लगातार होती रही। पिछले कई दिनों से नदी-तालाब सूखे पड़े थे और किसान, व्यापारी सभी बेसबरी से बारिश का इंतज़ार कर रहे थे। बारिश होने पर उनके चेहरे फिर से मुस्कुरा उठे।
बारिश का इंतजार
एक ओर जहां प्रदेश के अन्य शहरों में बाढ़ की स्तिथि से जूझ रहें है, वही मालवांचल में पिछले कई दिनों से बारिश का इंतजार किया जा रहा था। तोरनोद, गुणवाद, तिरला, नालछा समेत अनेक ग्रामीण क्षेत्र में बारिश जारी है।