भोपाल के जलस्रोतों में बढ़ने लगा वाटर लेवल:केरवा डैम में 4 और कोलार में 3 फीट पानी बढ़ा, बड़ा तालाब और कलियासोत में भी अच्छी आमद
भोपाल में मानसून के एक्टिव से जलस्रोतों में वाटर लेवल बढ़ने लगा है। 2 दिन में केरवा डैम में 4 फीट पानी आ चुका है, जबकि कोलार में 3 फीट पानी बढ़ा है। बड़ा तालाब और कलियासोत डैम में भी आमद हो रही है। मौसम विशेषज्ञों की माने तो आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने के आसार हैं। इससे डैम-तालाब में लगातार पानी बढ़ेगा।
इन जलस्रोतों से भोपाल की करीब 25 लाख आबादी की प्यास बुझती है। भोपाल और सीहोर में तेज बारिश नहीं होने के कारण उम्मीद के मुताबिक पानी जमा नहीं हो पाया था, लेकिन अब दोनों ही जिलों में तेज बारिश का सिलसिला चल रहा है। मौसम विभाग ने कुछ दिन तक तेज बारिश होने के आसार जताए हैं।
इतना बढ़ा वाटर लेवल
कोलार डैम : कोलार डैम का वाटर लेवल 1487 फीट हो गया है। 2 दिन पहले इसमें 1484 फीट पानी था। यानी 3 फीट पानी बढ़ा है। डैम की कुल जलभराव क्षमता 1516 फीट है। अब भी डैम 29 फीट खाली है।
केरवा डैम : 2 दिन में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी केरवा डैम में हुई है। इसमें 4 फीट पानी बढ़ा है और वाटर लेवल 1662 फीट पहुंच गया है। डैम की कुल क्षमता 1672 फीट है। यानी डैम 10 फीट खाली है।
कलियासोत डैम : डैम का वाटर लेवल 1646 फीट हो चुका है। आधा फीट पानी ही बढ़ा है। 13 फीट पानी आने के बाद डैम लबालब हो जाएगा। इसकी कुल जलभराव क्षमता 1659 फीट है।
बड़ा तालाब में पौन फीट बढ़ा
शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बड़ा तालाब में 2 दिन के भीतर पौन फीट पानी की बढ़ोतरी हुई है। शनिवार सुबह 8 बजे तक वाटर लेवल 1661.85 फीट पर पहुंच गया। नगर निगम में बड़ा तालाब प्रभारी एमएल पंवार ने बताया कि कैचमेंट एरिया में लगातार पानी बरस रहा है। इससे उम्मीद है कि तालाब का लेवल और बढ़ेगा।