Mon. May 5th, 2025

सोशल मीडिया पर वार-पलटवार के बाद, हरीश रावत और बलूनी ने की एक -दूसरे की तारीफ

देहरादून। सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे दो कद्दावर नेताओं ने अब एक दूसरे की तारीफ की है। दरअसल सोशल मीडिया पर कांग्रेस महासचिव व पूर्व सीएम हरीश रावत व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी एक दूसरे पर विभिन्न मुद्दों को लेकर सियासी प्रहार कर रहे थे। इस बार दोनों नेताओं ने एक-दूसरे की तारीफ की है। भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की ओर से अल्मोड़ा के चाय बागानों का मुद्दा संसद में उठाए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने बलूनी की तारीफ की है। वहीं बलूनी ने भी हरीश रावत का शुक्रिया अदा किया है।
सोमवार को अपने फेसबुक पेज पर हरीश रावत ने लिखा, संसद में प्रश्न उठाना विकास का एक कारगर हथियार है। मैंने 80 के दशक में अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र के लिए अपने इस अस्त्र का उपयोग करते हुए बहुत कुछ हासिल किया। जब हरिद्वार की बारी आई, तब तक मैं मंत्री बन गया था, लेकिन मैंने उत्तराखंड के लिए बहुत कुछ हासिल किया, जो संसदीय प्रश्नों आदि के जरिए की जरिए ही संभव हुआ।
मुझे बहुत अच्छा लगा, जब मैंने अखबारों में पढ़ा कि चाय के विस्तार के लिए क्या कुछ केंद्र की सरकार करेगी।यह बात अनिल बलूनी के प्रश्न से आई। एक नौजवान सांसद, उत्तराखंड के लिए किस तरीके से केंद्रीय धनराशि प्राप्त कर सकते हैं, उस दिशा में कार्यरत है। सैद्धांतिक गंभीर मतभेदों के बावजूद भी वह ऐसा करते रहें, इसकी कामना करता हूं। मैंने अपनी यह कामना उनको टेलीफोन करके भी जाहिर की, उन तक पहुंचाई है।

बलूनी बोले, हरीश जी का साधुवाद
सोशल मीडिया पर हरीश रावत की पोस्ट के जवाब में अनिल बलूनी ने लिखा, हर सकारात्मक राजनीतिक संवाद का स्वागत किया जाना चाहिए, जो दलीय सीमाओं के बाहर आमजन की पैरवी करता हो। हमारे देश के खूबसूरत लोकतंत्र में ही ऐसे दुर्लभ दृश्य दिख सकते हैं, जब तमाम विरोधाभासों और मतभेदों के बाद भी खुले मंच से साकारात्मक विषय पर एक दूसरे की प्रशंसा, प्रोत्साहन और मनोबलवृद्धि की जाती है। मैं इसके लिए हरीश रावत जी को साधुवाद देता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *