Sat. Nov 23rd, 2024

इन चीजों के बिना अधूरी मानी जाएगी हरियाली तीज की पूजा, पढ़ें पूजन सामग्री लिस्ट, विधि व मुहूर्त

 हिंदू धर्म में सावन मास में पड़ने वाली हरियाली तीज का विशेष महत्व है. इस दिन सुहागिनें व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु और अपने अखंड सौभाग्य के लिए भगवान शिव और मां पार्वती का विधि विधान से पूजन करती हैं. हरियाली तीज का व्रत हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखने की परंपरा है. हिंदू धर्म ग्रंथों का अनुसार, इसी तिथि को ही माता पार्वती और भगवान शिव को दोबारा मिलन हुआ था.

मान्यता है कि लड़कियां यह व्रत इस लिए रखती हैं ताकि उन्हें भी माता पार्वती की मन वांछित वर की प्राप्ति हो. साल 2021 में सावन के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 11 अगस्त को होगी. इस हरियाली तीज का व्रत इसी तारीख को रखा जाएगा. महिलाओं यह व्रत रखकर विधि विधान से पूजा करनी होती है इसलिए इन्हें यह जान लेना बहुत जरूरी है कि इस व्रत पूजा में किन-किन सामानों अर्थात पूजन सामग्री की जरूरत होगी. आइये यहां पर जानें हरियाली तीज व्रत की कम्प्लीट पूजन सामग्री लिस्ट. क्योंकि पूजन सामग्री के व्रत अधूरा माना जाता है.

पंचांग के अनुसार हरियाली तीज व्रत की पूजा 11 अगस्त को सुबह 4 बजकर 24 मिनट से 5 बजकर 17 मिनट तक है. उसके बाद दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से 3 बजकर 7 मिनट तक है. इसके अलावा, इस दिन रवि योग भी बन रहा है. ये सुबह 10 बजकर 42 मिनट से शुरू होकर रात तक रहेगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *