Fri. Nov 1st, 2024

किसानों के खातों में जमा होंगे 19500 करोड़

दिल्ली । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि  की 2000 रुपए की अगली किस्त आज जमा होगी। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9.75 करोड़ किसान परिवारों को यह सौगात देंगे। कुल मिलाकर 19500 करोड़ रुपए की राशि खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इस मौके पर पीएम मोदी किसानों को संबोधित भी करेंगे। पीएम मोदी सोमवार को 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे। पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की योजना है। इसकी राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। योजना के तहत विभिन्न श्रेणियां बनाई गई हैं। किसान अपना स्टेटस पीएम किसान ऑनलाइन पोर्टल www.pmkisan.gov.in पर या मोबाइल एप के जरिए चेक कर सकते हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने 14 मई को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 8वीं किस्त जारी की थी।

PM Kisan: 9.75 करोड़ किसान, 19,500 करोड़ रुपए होंगे ट्रांसफर

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी सोमवार को 9.75 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 19,500 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर करेंगे। PM Kisan योजना के तहत, किसान परिवारों को 6000 रुपए प्रति वर्ष दिए जाते हैं। यह राशि 2000 रुपए की तीन समान किस्तों में सीधे बैंक अकाउंट में जमा की जाती है। आमतौर पर पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच ट्रांसफर की जाती है। PM Kisan योजना के जरिए अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि किसान परिवारों को भेजी जा चुकी है।

www.pmkisan.gov.in पर लाभार्थी किसानों की लिस्ट समय-समय पर अपडेट की जाती है। यहां नए नाम जोड़े जाते हैं और जो गैरजरूरी नामों को हटाया जाता है। किसान परिवार www.pmkisan.gov.in पर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। हालांकि कई किसानों की किस्त कुछ त्रुटियों के कारण अटक जाती है जैसे कि आधार संख्या या बैंक खाते की डिटेल सही नहीं होने के कारण।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *