Fri. May 2nd, 2025

कोरोना के मामलों में फिर आई गिरावट, 24 घंटे में 35,499 नए केस, 447 की मौत

नई दिल्ली : देश में कोरोना (Coronavirus In India) के मामले में एक बार फिर भारी गिरावट आई है.  फिर से नए मामलों की संख्या 40 हजार के नीचे आ गई है. इससे पहले रविवार को देश में 39,070 नए मामले पाए गए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 35,499  नए मामले पाए गए और 447की मौत हो गई. देश में अब सक्रिए मामलों की संख्या चार लाख दो हजार 188 है. देश का रिकवरी रेट बढ़कर अब 97.40 फीसदी हो गया है. देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर बरकरार है

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओऱ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को शाम सात बजे तक देश में लोगों को कोरोना वैक्सीन की 50 करोड़ 68 लाख 10 हजार 492 टीके लग चुके हैं और इनमें से 55 लाख 91 हजार 657 खुराक एक दिन में दी गई है.

देश में अबतक कितने टेस्ट किए गए?
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13 लाख 71 हजार 871 सैंपल टेस्ट किए गए. जिसके बाद कल तक कुल 48 करोड़ 17 लाख 67 हजार 232 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया है कि जिन लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवा लिया है, वे अब अपने प्रमाण पत्र कुछ सेकेंड के अंदर ही व्हाट्सऐप से प्राप्त कर सकते हैं. वर्तमान में लोगों को अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र कोविन पोर्टल पर लॉग-इन कर डाउनलोड करना होता है. संपर्क नंबर +91 9013151515 को सेव करें. व्हाट्सऐप पर ‘कोविड सर्टिफिकेट’ टाइप कर भेजें. ओटीपी प्रविष्ट करें. अपना प्रमाण पत्र कुछ सेकेंड के अंदर हासिल करें.’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *