जब सरपंच के मुताबिक नाम नहीं जोड़े तो पटवारी को किया बंधक बनाने का प्रयास, हुई एफआईआर
ग्वालियर-डबरा । पिछोर क्षेत्र के अजयगढ़ गांव में बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे करने गए पटवारी पर गांव के सरपंच ने गलत नामों को जोड़ने का दवाब डाला। जब पटवारी ने गलत नाम जोड़ने से इनकार कर दिया तो सरपंच व उसके परिवार के लोग कट्टा लेकर आ गए और उसे बंधक बनाने का प्रयास किया। साथ ही अभद्रता व मारपीट की। पटवरी ने पिछोर थाने में आरोपित सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पिछोर क्षेत्र में बाढ़ पीड़ित गांवों में पहुंची सर्वे टीम और ग्रामीणों के बीच झगड़ा हो गया। विवाद थाने तक जा पहुंचा। पटवारी ने थाने पहुंचकर अजयगढ़ पंचायत के सरपंच सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाने पहुंचे पटवारी राहुल आर्य ने बताया कि शनिवार को सुबह के समय गजापुर के ढीमरों के डेरों पर सर्वे करने पहुंचे थे। कुछ मकानों के सर्वे भी किए, तभी करीब 11 बजे अजयगढ़ सरपंच दयाल सिंह व उसका लड़का करू उर्फ परमाल और खेमराज केवट हमारे पास आए। जो लोग बाढ़ प्रभावित नहीं थे, उनके नाम मुआवजे के लिए दर्ज कराना चाहते थे। जिसे लेकर हमने मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने मुझे और मेरे साथ सेक्रेटरी सुरेंद्र परिहार और जयप्रकाश दुबे को गालियां देनी शुरू कर दी। जब गाली देने से मना किया तो उन लोगों ने मेरी मारपीट कर दी। जिसकी जानकारी एसडीएम को दी गई। बाद में आरोपित कट्टा लेकर आ गए। पीड़ित की रिपोर्ट पर सरपंच दयाल सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं सरपंच दयाल परिहार का कहना था कि यह सर्वे सही से नहीं कर रहे थे, जिसे लेकर ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई है। जब इसे लेकर बात की तो यह अभद्रता पर उतर आए।