देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 51 करोड़ से अधिक डोज दी गई
देश में अब तक लोगों को कोरोना वैक्सीन की 51 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. भारत को 10 करोड़ का लक्ष्य हासिल करने में 85 दिन लगे. इसके बाद 45 दिन में 20 करोड़ का लक्ष्य हासिल किया और 30 करोड़ का लक्ष्य हासिल करने के लिए और 29 दिन लगे. देश में इसके बाद 24 दिन में 40 करोड़ टीके की खुराक दी गई और फिर 20 दिन बाद छह अगस्त को यह आंकड़ा 50 करोड़ को पार कर गया. फिर महज तीन दिन से भी कम समय में देश में एक करोड़ से अधिक टीके की खुराक दी गई.
देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 16 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मियों और दो फरवरी से अग्रिम मोर्चा के कर्मियों का टीकाकण शुरू हुआ. टीकाकरण के अगले चरण की शुरुआत एक मार्च से हुई जिसमें 60 साल से अधिक और गंभीर रोग से ग्रस्त 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत हुई.
भारत ने एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया. सरकार ने इसके बाद एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीकाकरण की अनुमति देकर अपने टीकाकरण अभियान का विस्तार करने का निर्णय लिया.
इसके साथ ही केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी 2.33 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज मौजूद है. मंत्रालय ने बताया कि 52.40 करोड़ से अधिक खुराके सभी माध्यमों से राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को दी गई है और 8,39,780 खुराकें अभी और दी जाएगी. इनमें से कुल 50,51,29,252 खुराकों का इस्तेमाल हुआ है, जिनमें बर्बाद हुई खुराक भी शामिल हैं. कोविड-19 रोधी टीकों की 2.33 करोड़ से अधिक खुराक अभी राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास मौजूद हैं.