दो शत्रु ग्रह आज एक ही राशि में, इन लोगों को हो सकता है भारी नुकसान, रहें सावधान
बुध आज 9 अगस्त को कुंभ राशि में प्रवेश कर गए हैं. तथा यहां पर मंगल ग्रह पहले से विराजमान हैं. ज्योतिष में बुध और मंगल को शत्रु ग्रह माना जाता है. बुध और मंगल के एक ही राशि में आने से कुछ राशियों को विशेष परेशानी हो सकती है. इस लिए इन्हें सावधान रहने की आवश्यकता. ऐसे में आइये जानें किन राशियों के जातकों को सावधान रहना होगा.
मेष राशि: कुंभ राशि में मंगल और बुध का होना शुभ समय का संकेत नहीं है. इसकी वजह से मेष राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इन्हें वाहन चलाने या यात्रा करने से बचना चाहिए. परेशानी हो सकती है. दांपत्य जीवन परेशानी युक्त हो सकता है. लेन-देन व निवेश से बचें. अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है. खर्च सोच समझकर ही करें. अन्यथा अनावश्यक पैसा खर्च हो सकता है.
कर्क राशि: इस राशि के जातक अपने क्रोध पर नियंत्रण करें अन्यथा नुकसान हो सकता है. किसी भी प्रकार के वाद-विवाद बचें. धैर्य पूर्वक अपना काम निपटाएं. किसी भी कार्य में सफलता के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. धन- लाभ होने के योग बन रहे हैं, लेकिन खर्चा संभाल कर करें. किसी प्रकार के लेन- देन से दूर रहना उचित होगा. यह समय निवेश के लिए उचित नहीं है.
मीन राशि: इन राशि के जातकों को चाहिए कि इस समय वे किसी प्रकार लेन-देन न करें. कड़ी मेहनत के बाद ही सफलता की उम्मीद करें. धन लाभ हो सकता है. लेकिन अनावश्यक खर्च से बचना ही होगा. पारिवारिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस लिए इस समय धैर्य से काम लेने की जरूरत है. जीवन साथी के साथ समय व्यतीत करना उचित रहेगा.