Tue. Apr 29th, 2025

पंडालों में पूजा को लेकर ओडिशा सरकार ने जारी किए निर्देश, चार फीट से कम होनी चाहिए मूर्ति की ऊंचाई

अगस्त, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में होने वाले त्योहारों को लेकर ओडिशा की नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) की सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. मंडप या पंडालों में होने वाले पूजा को लेकर जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि मूर्ति की ऊंचाई चार फीट से कम होनी चाहिए. साथ की सभी पूजा विधि इनडोर कंडिशन में होने चाहिए, इसे लोगों की मौजूदगी में धूमधाम और वैभव के साथ मनाए जाने की अनुमति नहीं होगी. अगस्त से नवंबर के बीच गणेश पूजा, दुर्गा पूजा, लक्ष्मी पूजा और काली पूजा सहित दूसरे त्योहार होने हैं.

दिशा-निर्देश में कहा गया है कि पूजा का आयोजन करने के लिए जिलाधिकारी से इजाजत लेनी होनी. मंडप या पंडालों में जनसभा या किसी तरह का पब्लिक एड्रेस नहीं होगा. एक समय में सात से ज्यादा लोगों की मौजूदगी पंडालों में नहीं होगी, इसमें आयोजक, सपोर्ट स्टाफ और पूजारी शामिल हैं.साथ ही ये भी कहा गया है पूजा के बाद स्थानीय प्रशासन की तरफ से बनाए गए कृत्रिम तालाब में मूर्ति का विसर्जन होगा. किसी भी तरह के म्यूजिकल और मनोरंजक कार्यक्रम नहीं होंगे. सामूहिक तौर पर भोज का भी आयोजन वर्जित होगा.

ओडिशा में कोरोना की स्थिति

ओडिशा में चार महीने के बाद, सोमवार को कोविड-19 के नए मामलों की संख्या 1000 के कम रही और 886 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने से, इस महामारी के कुल मरीजों की संख्या 9,87,956 तक चली गई. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 66 और मरीजों के दम तोड़ने के बाद मृतकों की संख्या 6501 हो गयी है. हालांकि विभाग ने स्पष्ट किया कि यह आंकड़ा किसी खास दिन हुई मौतों की संख्या नहीं है बल्कि यह उन पिछली मौतों का आंकड़ा है जिसके लिए ऑडिट प्रक्रिया पूरी की गयी है और मौत की वजह कोविड -19 रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *