एटीएम कैश वैन के गार्ड की हत्या कर लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने मार गिराया
बार में दिनदहाड़े की थी लूट, पुलिस पहुंची तो कर दी थी फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में मारे गए हिस्ट्रीशीटर बदमाश
लखनउ। एटीएम कैश वैन के गार्ड की गोली मारकर हत्या कर बैग से पांच लाख रूपए लूटने वाले दोनों लुटेरों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर एक मुठभेड में मार गिराया। बदमाशों में एक की पहचान सिंगरामउ के हिस्ट्रीशीटर नितिन तथा दूसरे की पहचान बदलापुर के अभिषेक के रूप में हुई है।
उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले में बक्सा थाना अंतर्गत वाराणसी लखनउ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धनिया मउ बाजार में 9 अगस्त को दिन के तीन बजे बाइक सवार दो बदमाशेां ने कैश वैन के गार्ड राम अवध चौबे की गोली मारकर हत्या करने के बाद कैश से भरा बैग लूट लिया था। चूंकि कैश वैन और एटीएम में पैसे भर चुकी थी इसलिए इस वैन में केवल पांच लाख रूपए ही थे। जो दोनों बदमाश लूट के भाग गए थे। बदमाशों की इस चुनौती को पुलिस ने स्वीकार करते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स भेज दिया। इसके अलावा एसपी अजय साहनी भी पहुंच गए। इसके बाद ही क्राइम ब्रांच को इन बदमाशों को पकड़ने की जिम्मेदारी दी गई। पुलिस भी घटना के बाद ही दोनों अपराधियों की तलाश में जुट गई। अपराधियों तक जैसे ही पुलिस पहुंची तभी लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक सब इंसपेक्टर और एक पुलिस कर्मी के बुलेट प्रुफ जैकेट में गोली लगी जिजससे वे बच गए। लेकिन पुलिस ने दोनों ही बदमाशों को जवाबी फायरिंग में मार गिराया। घटना के बाद ही पुलिस द्वारा अपराधियों को दिए गए जवाब से लोग पुलिस की सतर्कता की प्रशंसा कर रहे हैं वहीं पुलिस ने गार्ड को भी इस मुठभेड के साथ अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।