दर्शन के लिए बांके बिहारी मंदिर जा रहे हों तो ये ट्रैफिक प्लान समझ लीजिए, नहीं तो पड़ जाएंगे मुसीबत में
हरियाली तीज के अवसर पर ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन करने के लिए और परिक्रमा लगाने के लिय वृन्दावन में लाखों श्रद्धालुओं की व्यवस्था के लिए ट्रैफिक पुलिस ने प्लान बनाया है. 10 अगस्त से 11 अगस्त तक श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा को लेकर रोड डायवर्ट किया है. श्रद्धालुओं के वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई.
वृंदावन के स्थानीय निवासी को आने जाने के लिए आधार कार्ड दिखाना होगा. भारी वाहनों का प्रवेश वृंदावन में वर्जित रहेगा.
इस दौरान ये मार्ग प्रतिबंधित रहेंगे
1- छटीकरा-वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेबल पार्किंग स्थल से आगे कोई वाहन नहीं जा सकेगा.
2- मथुरा-वृदांवन मार्ग पर ITI पार्किंग से आगे सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे.
3- एक्सप्रेस वे से वृन्दावन आने वाले वाहन दरुख पार्किंग से आगे प्रतिबन्धित रहेंगे.
4- पानीघाट तिराहे से सभी प्रकार के चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगें.
5- चौमुंडा कट से सभी प्रकार के चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगें.
6- कैलाश नगर मोड़ से सभी प्रकार के चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगें.