नरेन्द्र मोदी ने उज्ज्वला 2.0 योजना की महोबा से की शुरूआत
दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उत्तरप्रदेश के महोबा से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के लिए उज्ज्वला योजना दो की शुरूआत की। वीडि़यो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने उत्तरप्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को ये कनेक्शन सौंपे।
श्री मोदी ने इस अवसर पर हितग्राहियों से चर्चा करते हुए कहा कि व्यक्ति के सपने पूरे हो सकते है, लेकिन उन्हें आत्मविश्वास दिलाना जरूरी है। यह काम हमने किया है। हमारी सरकार ने आयुष्मान योजना के जरिए लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की है। श्री मोदी ने केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि
इस अवसर पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना करोड़ो गरीब परिवारों के लिए स्वच्छ इंधन और बेहतर जीवन को सुनिश्चित कर रही है। इससे गरीब परिवारों को धुएं और लकड़ी के झंझट से मुक्ति मिली है।