फ्रांस: रेस्टोरेंट्स, ट्रेन और बस में जाने के लिए दिखाना होगा वैक्सीन पास, 54% से ज्यादा आबादी को लग चुका है टीका
पेरिस: कोरोना के खतरे के खिलाफ वैक्सीन सबसे बड़ा हथियार बनकर सामने आया है. सभी देश वैक्सीन ज्यादा से ज्यादा आबादी को वैक्सीन लगाने पर ध्यान दे रहे हैं. इस बीच सोमवार को फ्रांस ने रेस्टोरेंट्स, ट्रेन और बस में वैक्सीन पास अनिवार्य कर दिया. उन्हें देश भर में रेस्टोरेंट्स, ट्रेन या बस में जाने के लिए अब स्पेशल वैक्सीन पास दिखाना होगा. इसके तहत लोगों एक QR code दिया जाएगा, जिसे दिखाना होगा.
फ्रांस सरकार ने यह कदम कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरुक करने और डेल्टा की वजह से नए मामलों में आ रही तेजी को कम करने के उद्देश्य से उठाया है. फ्रांस में करीब 36 से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दोनों लग चुकी हैं. आबादी प्रतिशत के हिसाब से बात करें तो 54% से ज्यादा फ्रांस को वैक्सीन लग चुकी है.
बता दें कि विशेष कोरोना पास उन लोगों को जारी किया जाता है जिन्हें COVID-19 के खिलाफ दोनों टीके लगवा लिए हैं. इसके साथ ही जो लोग हाल में ही में कोरोना से ठीक हुए हैं या जो हाल ही में निगेटिव आए हैं, उन्हें भी यह विशेष पास जारी किया जाता है. देश में आने वाले टूरिस्टों के लिए भी यह पास जारी किया जाएगा.
समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस के दक्षिणी शहर मार्सिले में, कई रेस्टोरेंट मालिक ग्राहकों के पास की जांच नहीं कर रहे थे. मनोरंजन व्यवसाय में कई लोग इस बात से नाराज़ हैं कि सरकार उन पर इस तरह का काम थोप रही है. वहीं पेरिस के लेफ्ट बैंक पर थिएटर जिले में बैकस्टेज रेस्टोरेंट-बार के मालिक ने कहा कि इस तरह की जांच ने उन्हें एक पुलिस अधिकारी की तरह महसूस कराया लेकिन उन्होंने फिर भी सरकारी आदेशों का पालन किया.