उज्जैन में स्मैक सप्लाय करने वाला तस्कर डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार
उज्जैन। चिंतामन पुलिस को उज्जैन में स्मैक सप्लाय करने वाले मुख्य प्रकार व उसके दो साथियों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है। पुलिस को मुख्य तस्कर की कई दिनों से तलाश थी। पुलिस ने कुछ माह पूर्व इसमें तस्करी के मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। उन्हीं तस्करों से मिली जानकारी के आधार पर राजस्थान के डग बडोद में रहने वाले तस्कर की तलाश की जा रही थी। एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि चिंतामन पुलिस ने कुछ माह पूर्व उज्जैन के 8 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उन्हीं बदमाशों से पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी मंगलवार रात पुलिस ने ग्राम मंगरोला में डकैती की योजना बनाते हुए कुछ बदमाशों को हथियार सहित गिरफ्तार किया था। पकड़ाए बदमाशों में अरशद खान पिता पुत्र शफीक उल्ला खान निवासी डग बडोद राजस्थान उसके साथी महेश मल्ला और भय्यू पठान सहित दो अन्य बदमाश शामिल थे। पुलिस को अरशद की कई दिनों से तलाश थी।
टायलेट क्लीनर और बेकिंग सोडा मिलाकर बनाते थे स्मैक
सीएसपी शुक्ला के अनुसार पकड़ाए बदमाश अरशद खान ने पूछताछ में कबूल किया है कि वह अफीम से निकलने वाले सत्व में टायलेट क्लीनर और बेकिंग सोडा मिलाकर स्मैक बनाते थे। टायलेट क्लीनर के कारण स्मैक लेने वाले व्यक्ति का के फेफड़े एक माह में ही 50 फीसद से अधिक जल जाते थे। पुलिस बुधवार दोपहर में सभी बदमाशों को कोर्ट में पेश करेगी।