टीवी पर इस दिन से ऑन एयर होगा ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’, मेकर्स ने जारी किया प्रोमो वीडियो
बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ सीजन के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. मेकर्स ने कुछ घंटे पहले इसका प्रोमो जारी किया है और साथ ही इसके ऑनएयर होने की डेट का खुलासा भी किया है. ‘केबीसी 13’ 23 अगस्त से टीवी पर देखने को मिलेगा.
मेकर्स ने केबीसी फिल्म सम्मान पार्ट 2 को बतौर प्रोमो वीडियो शेयर किया. इसे शेयर करते हुए लिखा,”पहले और दूसरे पार्ट को प्यार देने के लिए आप सभी का आभार. हम आपको तीन पार्ट की इस सीरीज का फाइनल प्रस्तुत कर रहे हैं. भूले नहीं केबीसी 13, 23 अगस्त से शुरू हो रहा है. रात 9 बजे से.”
फिल्म ‘दंगल’ और ‘छिछोरे’ को डायरेक्ट करने वाले नीतेश तिवारी इस शो को डायरेक्टर कर रहे हैं. उन्होंने ही केबीसी 13 के ‘सम्मान’ टाइटल वाली शॉर्ट फिल्म के तीन पार्ट बनाए हैं. इस साल केबीसी के प्रमोशनल कैंपेन के तहत इस शॉर्ट फिल्म को बनाया गया.
शो को पूरे हुए 21 साल
टीवी का पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ की शुरुआत हो चुकी है. अमिताभ बच्चन ने इसे होस्ट कर रहे हैं. केबीसी का ये 13वां सीजन भले ही हो, लेकिन इस शो को आते हुए इस बार 21 साल हो जाएंगे.
20 साल से कर रहे हैं होस्ट
शो को अमिताभ बच्चन ही पिछले 20 साल से होस्ट करते आ रहे हैं. इस दौरान शो को शूट करने की तकनीक में काफी बदलाव हुए हैं. पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के चलते इसमें कई तकनीकी और सामान्य बदलाव भी हुए.
पिछले साल संक्रमित हुए थे अमिताभ बच्चन
पिछले साल शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. इसके एक महीने तक वह लगभग एक महीने तक अस्पातल में भर्ती रहे थे. ठीक होने के बाद उन्होंने शो के सेट पर वापसी की.