Mon. Apr 28th, 2025

मृतक संख्या 13 पहुंची, रोड़वेज की बस में फंसे हो सकते हैं कई यात्री, ऑपरेशन जारी

किन्नौर । हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बुधवार को हुए हादसे में मृतक संख्या 13 पहुंच गई है। अब तक 13 लोगों को बचाया जा चुका है। रेस्क्यु ऑपरेशन जारी है। वहीं रोड़वेज की बस को अब भी मलवे से नहीं निकाला जा सका है। आशंका जताई जा रही है कि बस में कई यात्री दबे हो सकते हैं। गुरुवार सुबह आईटीबीपी ने रेस्क्यु ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि अभी भी पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं। बता दें, बुधवार को नेशनल हाईवे नंबर 5 पर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरक कर नीचे आ गया था। इसमें रोड़वेज की बस, एक कार और एक ट्रक को चपेट में ले लिया था।

शुरू में बस में सवार करीब 30 यात्री लापता बताए गए थे। तत्काल राहत तथा बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। एनडीआरएफ को अलर्ट पर रखा गया था। आशंका जताई जा रही थी कि मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी हादसे की जानकारी ली और राहत तथा बचाव कार्य के लिए निर्देश दिए हैं। जो बस घटनाग्रस्त हुए है वह हिमाचल रोड़वेज की है जो किन्नौर से आ रही थी।

बारिश के बाद दरकते हैं पहाड़: स्थानीय लोगों के मुताबिक, भारी बारिश के बाद पहाड़ दरकना कोई नई बात नहीं है, लेकिन यहां पहाड़ का बड़ा हिस्सा हाईवे पर गिरा है। इसे हिमाचल के इस सीजन का सबसे बड़ा हादसा बताया जा रहा है। राहत तथा बचाव कार्य में बाधा आ रही है, क्योंकि पहाड़ी से अभी भी बड़ी बड़ी चट्टानें नीचे आ रही हैं।

मुख्यमंत्री की निगरानी में रेस्क्यु ऑपरेशन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की निगरानी में रेस्क्यु ऑपरेशन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के कल कहा था, मैंने पुलिस और स्थानीय प्रशासन को बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया है। एनडीआरएफ को भी अलर्ट पर रखा गया है। हमें सूचना मिली है कि एक बस और एक कार को टक्कर लग सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *