तीन दिन से बारिश का दौर थमा:दिन के तापमान के साथ बढ़ी उमस, बीमार पड़े लोग, अस्पताल में लगी कतारें
दमोह तीन दिन से बारिश का दौर थमा हुआ है। बादल छा रहे हैं लेकिन बरस नहीं रहे। बारिश न होने से तापमान के साथ उमस बढ़ गई है। उमस गर्मी से लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। लोग बीमार पड़ रहे हैं। गुरुवार को दिन का तापमान 31.6 डिग्री एवं रात का तापमान 24.2 डिग्री दर्ज किया गया। बुधवार को दिन का तापमान 31.4 डिग्री एवं रात का तापमान 24.0 डिग्री दर्ज किया गया था। तापमान बढ़ने से दिनभर उमस गर्मी से लोग बेचैन रहे। बिना कूलर, पंखा चलाए घर, ऑफिस, दुकान में बैठना मुश्किल हो रहा था।
पिछले साल से 4.1 इंच कम बारिश
इस साल जिले में 1 जून से अब तक 411.7 मिमी यानि 16.2 इंच औसत वर्षा दर्ज हुई है, जो अभी तक गत वर्ष से 103.9 मिमी यानि 4.1 इंच कम है। इसी अवधि में गत वर्ष 515.6 मिमी यानि 20.3 इंच औसत वर्षा दर्ज की गई थी। इस वर्ष अभी तक जिले में सबसे ज्यादा वर्षा पटेरा में 546 मिमी दर्ज की गई है। भू-अभिलेख अधीक्षक वर्षा दुबे ने बताया जिले के दमोह वर्षामापी केंद्र पर 435 मिमी, हटा 517 मिमी, जबेरा में 475.8 मिमी, पथरिया 429 मिमी, तेंदूखेड़ा 166.2 मिमी, बटियागढ़ 313 मिमी तथा पटेरा 546 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत वार्षिक औसत वर्षा 1246.6 मिमी है।
जिला अस्पताल में लग रही भीड़ : मौसम में आए बदलाव का असर बच्चों सहित बड़ों पर भी देखा जा रहा है। लोगों को बुखार उल्टी दस्त की समस्या आ रही है। वहीं बच्चों के बायरल इंफैक्शन की समस्या हो रही है। गुरुवार को जिला अस्पताल में ओपीडी पर्ची बनवाने लंबी लंबी कतारें लगी रहीं। इनमें बदन दर्द, बुखार, पेट दर्द सिर दर्द के मरीज ज्यादा आ रहे हैं।