Fri. Nov 1st, 2024

प्रभावित दुकानदारों को निवारू रोड पर किया जाएगा शिफ्ट, आवंटन के लिए जेडीए में आज शाम 4 बजे निकलेगी लॉटरी

जयपुर में झोटवाड़ा और कालवाड़ रोड की तरफ जाने वाले ट्रेफिक की समस्या को दूर करने के लिए बनाई जा रही एलीवेटेड रोड परियोजना की बाधा आज दूर हो जाएगी। इस परियोजना में छोटी-बड़ी 604 दुकानें और मकान प्रभावित हाे रहे है, जिनका पुनर्वास निवारू रोड पर महात्मा ज्योतिबा फूले व्यवसायिक योजना में किया जाएगा। इस योजना की लॉटरी आज शाम 4 बजे जयपुर जेडीए में निकाली जाएगी। लॉटरी जेडीए के नागरिक सेवा केन्द्र में निकाली जाएगी। इस योजना में कुल 657 दुकान है जो 2 बाई 2 मीटर, 3 बाई 3 मीटर, 3 बाई 4.5 मीटर और 3 बाई 6 मीटर साइज की है।

एलीवेटेड रोड का निर्माणाधीन काम।
एलीवेटेड रोड का निर्माणाधीन काम।

मुआवजा निर्धारित नहीं होने के कारण अटका पड़ा है काम
झोटवाडा पंचायत भवन की तरफ एलीवेटेड रोड का निर्माण काम 3 साल से अटका पड़ा है। इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास साल 2018 में वसुंधरा सरकार के समय हुआ था। तब से ये मकान अटके पड़े है। यहां झोटवाड़ा रेलवे ओवरब्रिज से लेकर पंचायत भवन तक 604 छोटी-बड़ी दुकानें इस परियोजना में बाधा बन रही है, जिसके कारण प्रोजेक्ट का काम बंद पड़ा है। प्रभावित दुकानदारों को नई दुकान देने का यह मसला पिछले तीन साल से अटका पड़ा है, जो आज जाकर पूरा हुआ।

ये हैं प्रोजेक्ट
जयपुर में झोटवाड़ा पंचायत भवन से लेकर अम्बाबाड़ी टी-जक्ंशन तक बनाए जा रहे इस एलीवेटेड रोड की लम्बाई 2.26 किलोमीटर है, जो ये एलीवेटेड तीन लेन की बनेगी। इसके निर्माण पर लगभग 167 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसका निर्माण कार्य दिसम्बर, 2020 तक पूरा कराने का लक्ष्य रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *