Fri. Nov 1st, 2024

भारत Vs इंग्लैंड दूसरा टेस्ट:पहले दिन भारत का स्कोर 276/3; राहुल 127 रन बनाकर नॉटआउट, लॉर्ड्स में शतक लगाने वाले 10वें भारतीय

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट गंवाकर 276 रन बना लिए हैं। लोकेश राहुल 127 रन और अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर नाबाद हैं।

राहुल लॉर्ड्स में सेंचुरी लगाने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज बन गए। उनकी यह ओवरऑल छठी टेस्ट सेंचुरी है। राहुल ने करीब 3 साल बाद शतक लगाया। पिछला शतक उन्होंने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ही केनिंग्टन ओवल में बनाया था। तब राहुल ने 149 रन बनाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ यह उनकी तीसरी सेंचुरी है।

कप्तान विराट कोहली भी इस टेस्ट में शानदार फॉर्म में दिखे। उन्होंने राहुल का अच्छा साथ निभाया।
कप्तान विराट कोहली भी इस टेस्ट में शानदार फॉर्म में दिखे। उन्होंने राहुल का अच्छा साथ निभाया।

लॉर्ड्स पर भारतीय बल्लेबाजों ने 12 शतक लगाए
राहुल से पहले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय बल्लेबाजों ने 12 शतक लगाए हैं। उनसे पहले वीनू मांकड, गुंडप्पा विश्वनाथ, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, रवि शास्त्री, सौरव गांगुली, अजीत अगरकर, राहुल द्रविड़ और अजिंक्य रहाणे यहां शतक जमा चुके हैं।

वेंगसरकर ने यहां 3 शतक जमाए। अन्य बल्लेबाजों ने 1-1 शतक जमाया है। यहां शतक जमाने वाले बल्लेबाजों का नाम ऑनर बोर्ड पर लिखा जाता है। साथ ही पारी में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों का नाम भी ऑनर बोर्ड पर लिखा जाता है

रोहित शर्मा 83 रन बनाकर आउट हुए, पुजारा फेल

  • रोहित शर्मा 83 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जेम्स एंडरसन ने क्लीन बोल्ड किया।
  • चेतेश्वर पुजारा 9 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें एंडरसन ने जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया।
  • पुजारा को एंडरसन ने 9वीं बार पवेलियन भेजा। सिर्फ लायन ने उनसे ज्यादा 10 बार पुजारा को आउट किया है।
  • कप्तान विराट कोहली 42 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ओली रॉबिन्सन ने जो रूट के हाथों कैच कराया।
  • कोहली और राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 117 रन की पार्टनरशिप हुई।
आउट होकर पवेलियन लौटते चेतेश्वर पुजारा।
आउट होकर पवेलियन लौटते चेतेश्वर पुजारा।

रोहित और राहुल के बीच 126 रन की पार्टनरशिप
रोहित और राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 126 रन की पार्टनरशिप हुई। 2010 के बाद साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (SENA) में भारत की ओर से ओपनिंग विकेट के लिए यह पहली सेंचुरी पार्टनरशिप रही।

पिछली बार दिसंबर 2010 में वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने साउथ अफ्रीका के सेंचूरियन में 137 रन की पार्टनरशिप की थी। यह 2017 के बाद विदेश में ओपनिंग विकेट के लिए भारत की पहली सेंचुरी पार्टनरशिप भी है।

रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने मिलकर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई।
रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने मिलकर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई।

2 रन से रिकॉर्ड बनाने से चूके रोहित-राहुल
रोहित और राहुल ने पहले विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी की। यह इंग्लैंड में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए किसी विजिटिंग टीम की ओर से दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के माइकल स्लेटर और मार्क टेलर के नाम है। इन दोनों ने 1993 में ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में 128 रनों की साझेदारी की थी।

रोहित के टेस्ट करियर की 13वीं फिफ्टी
रोहित ने टेस्ट करियर की 13वीं फिफ्टी लगाई। यह इंग्लैंड में उनकी 7 पारियों में पहली फिफ्टी रही। रोहित ने राहुल के साथ मिलकर लगातार दूसरे टेस्ट में 50 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप की। इससे पहले नॉटिंघम में खेले गए सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में दोनों ने 97 रन जोड़े थे।

रोहित ने टेस्ट करियर की 13वीं फिफ्टी लगाई।
रोहित ने टेस्ट करियर की 13वीं फिफ्टी लगाई

सैम के ओवर में रोहित ने 4 चौके लगाए

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन 15वें ओवर में बॉलिंग के लिए आए। स्ट्राइक पर रोहित शर्मा थे। उन्होंने इस ओवर में 4 चौके लगाए। रोहित ने सैम के ओवर की पहली, दूसरी, चौथी और 5वीं गेंद पर चौके लगाए और 16 रन बंटोरे।

रोहित के 2021 में 600 टेस्ट रन पूरे
रोहित शर्मा इस साल टेस्ट क्रिकेट में 600 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। इस पारी में 14वां रन बनाते ही उन्होंने 2021 में 600 रन पूरे कर लिए। फिलहाल उनके 669 रन हैं। दुनिया के 3 अन्य बल्लेबाजों ने इस साल 600 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसमें इंग्लैंड के जो रूट (1064 रन), श्रीलंका के लाहिरु थिरिमाने (659 रन) और दिमुथ करुणारत्ने (624 रन) शामिल हैं।

रोहित शर्मा ने शानदार बैटिंग की और फिफ्टी लगाई। वे शतक से चूक गए।
रोहित शर्मा ने शानदार बैटिंग की और फिफ्टी लगाई। वे शतक से चूक गए।

रोहित-राहुल के नाम अनोखा रिकॉर्ड
रोहित और राहुल इस मैच में 43.4 ओवर बैटिंग की। यह इस साल 9 पारियों में 5वीं बार है जब भारतीय ओपनर्स ने 20+ ओवर बैटिंग की हो। इससे पहले जनवरी 2011 से लेकर दिसंबर 2020 तक भारत की कोई भी ओपनिंग जोड़ी 20+ ओवर बैटिंग नहीं कर सकी थी।

भारत ने 1 और इंग्लैंड ने 3 बदलाव किए
भारतीय टीम ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। चोटिल शार्दूल ठाकुर की जगह इशांत शर्मा को शामिल किया गया। वहीं इंग्लिश टीम में भी 3 बदलाव किए गए हैं। हसीब हमीद, मोइन अली और मार्क वुड को मौका मिला। डैन लॉरेंस, जैक क्राउली और स्टुअर्ट ब्रॉड बाहर हुए हैं। ब्रॉड चोटिल थे। इंग्लैंड के लिए राहत की खबर यह है कि तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन फिट हैं और खेल रहे हैं।

दोनों टीमें
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), डोमिनिक सिबली, रोरी बर्न्स, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हसीब हमीद, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन।

भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

इंग्लिश ऑलराउंडर ने बेल बजाकर खेल की शुरुआत की
इंग्लिश की पूर्व दिग्गज महिला ऑलराउंडर और हॉल ऑफ फेमर एनिड बेकवेल ने 5 मिनट बेल बजाकर लॉर्ड्स में खेल की शुरुआत की। एनिड ने 1968 से लेकर 1982 तक 12 टेस्ट और 23 वनडे मैच खेले। टेस्ट में उन्होंने 1078 रन और वनडे में 500 रन स्कोर किया। इसके अलावा टेस्ट में एनिड ने 50 विकेट और वनडे में 25 विकेट भी झटके थे।

5 मिनट बेल बजाकर खेल की शुरुआत करतीं एनिड बेकवेल (दाएं)।
5 मिनट बेल बजाकर खेल की शुरुआत करतीं एनिड बेकवेल (दाएं)।

भारत और इंग्लैंड के बीच रिकॉर्ड
रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 127 टेस्ट खेले गए हैं। इसमें से टीम इंडिया को सिर्फ 29 मैचों में जीत मिली। जबकि, इंग्लिश टीम ने 48 मुकाबलों में जीत हासिल की है। 50 मैच ड्रॉ रहे। इंग्लैंड में भारत ने कुल 63 टेस्ट खेले हैं। इसमें से टीम इंडिया ने 7 और इंग्लैंड ने 34 मैच जीते हैं। 22 टेस्ट ड्रॉ रहे।

लॉर्ड्स में इंग्लैंड का पलड़ा भारी
लॉर्ड्स में दोनों टीमों के बीच खेले गए 18 टेस्ट में 12 इंग्लैंड ने जीते और 2 टेस्ट में भारत को जीत मिली। 4 टेस्ट ड्रॉ रहे। इंग्लिश टीम ने 2018 में खेले गए पिछले मैच में भारत को पारी और 159 रन से हराया था। टीम इंडिया ने आखिरी बार लॉर्ड्स में 2014 में जीत हासिल की थी। तब उन्होंने इंग्लैंड को 95 रन से हराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *