मेगा जॉब फेयर:537 को मिली नौकरी, अब हर माह लगेगा मेला, सितंबर में आईटी सेक्टर पर फोकस
रतलाम, मंदसौर, नीमच सहित प्रदेश के 12 से ज्यादा जिलों के 537 युवाओं को नौकरी के रूप में कॅरियर की नई दिशा मिली। यह बड़ी सफलता गुरुवार को जिला प्रशासन को महू-नीमच रोड स्थित श्री योगींद्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज कैंपस में लगे मेगा जॉब फेयर (अवसर) की बदौलत मिली। इसमें प्रदेश की विभिन्न सेक्टर की 30 कंपनियों ने शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर खरा साबित होने के बाद युवाओं का सिलेक्शन कर ऑफर लेटर दिए। मेगा जॉब फेयर करने का यह आइडिया कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम का था, जो सक्सेस रहा। उत्साहित जिला प्रशासन ने अब हर माह मेगा जॉब फेयर का फैसला किया है। अगले माह जॉब फेयर आईटी सेक्टर पर फोकस रहेगा। इसमें देश की कई बड़ी आई सेक्टर की कंपनियां सिलेक्शन करने आएंगी।
ऐसे हुआ सिलेक्शन – फेयर पूरी तरह कैंपस प्लेसमेंट की तर्ज पर हुआ। युवाओं की पहले ट्रेंड काउंसलरों ने ट्रेनिंग की, फिर कंपनियों ने प्रजेंटेशन दिया। उस आधार पर युवाओं ने पसंदीदा कंपनियों का चयन कर इंटरव्यू दिए। कलेक्टर कुमार ने बताया सितंबर आईटी सेक्टर का जॉब फेयर करने जा रहे हैं।
करेंगे मॉनिटरिंग – नौकरी पाने वाले युवाओं की ज्वाइंनिंग तक मॉनिटरिंग की जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी यूपी अहिरवार ने बताया गुरुवार दोपहर तक प्रदेश के 1842 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया। ऑफर लेटर पाने वालों के बाद बचे 1305 युवाओं का भी हमारे पास पूरा डाटा है। अगले रोजगार मेले में उन्हें भी बुलाया जाएगा। जॉब फेयर में एसडीएम अभिषेक गेहलोत, जिला रोजगार अधिकारी यूपी अहिरवार, राहुल थापक, आईटीआई चेयरमेन उमेश झालानी, श्री योगेंद्र सागर इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के चेयरमैन भरत शर्मा, जीएमडीआईसी मुकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
सफलता निश्चित मिलेगी – कलेक्टर पुरुषोत्तम ने युवाओं से कहा कि नौकरी पाने के लिए आज जितना संघर्ष कर रहे हैं, सर्विस के दौरान उसी तरह पूरी निष्ठा व लगन से काम करें। खुद को अच्छे और बड़े अवसरों के लिए तैयार करो, फिर सफलता निश्चित मिलेगी।
ये कंपनियां हुईं शामिल – आयशर, एचडीएफसी, प्रतिभा सिंटेक्स, पीएनबी, धूत ट्रांसमिशन, मिंडा कॉर्पोरेशन, पॉलीबॉन्ड, इंडस, केप्को, रैड स्टैंड, टेक्नो क्लीन एयर इंडिया, एवर्टेक, मदरसन, नवशक्ति पीथमपुर मेटल पावर, पोरवाल इंडस्ट्रीज, अजमेरा स्टील, मोहन फूड, अग्रवाल इंडस्ट्रीज, राज कंसलटेंसी, चंद्रा मोटर्स, श्री स्टील, टाइगर सिक्योरिटी आदि।