अजमेर रेल मंडल:रेलवे ने 17 महीने बाद एमएसटी सुविधा शुरू की
रेलवे की ओर से 17 महीने से बंद पड़ी एमएसटी यानी मासिक पास सुविधा शुरू कर दी गई है। यह सुविधा उप रेलवे की चुनिंदा 19 और अजमेर रेल मंडल की 2 ट्रेनों में शुरू की गई है। अजमेर से प्रतिदिन जयपुर, किशनगढ़, ब्यावर सहित अन्य जगहों के लिए सैकड़ों रेल यात्रियों की ओर से अपडाउन किया जाता है।
यह सुविधा बंद होने से मासिक पास बनवाने वाले यात्रियों को आरक्षित टिकट लेकर यात्रा करना पड़ रहा था। मालूम हो कि कोरोना के बाद से ही रेलवे की ओर से 70 फीसदी ट्रेनों को स्पेशल ट्रेनों के रूप में संचालित किया जा रहा है, जिसमें आम ट्रेनों से 30 प्रतिशत तक ज्यादा किराया लिया जाता है।
अजमेर रेल मंडल में इन 2 जोड़ी ट्रेनों में मिली मासिक पास सुविधा
- गाड़ी संख्या 09605-06 अजमेर-जयपुर-अजमेर डेमू
- गाड़ी संख्या 09615-16 अजमेर-मारवाड़-अजमेर
ट्रेनों में 33 श्रेणियों की रियायत बंद, रेलवे कर्मचारियों के पास में कटौती
कोरोना के बाद रेलवे की ओर से ट्रेनों में मिलने वाली 33 श्रेणियों की रियायत बंद है। इसमें सीनियर सिटीजन, दिव्यांग, पत्रकार, खिलाड़ी, गेलेंट्री अवार्ड सहित अन्य श्रेणियां शामिल हैं। वहीं रेल कर्मचारियों और उनके परिजनों को मिलने वाले पास में भी कटौती की है। रेल कर्मचारियों को पे-स्कैल के मुताबिक पूरे परिवार को एक साल में तीन पास आने एवं जाने के लिए मिलते हैं, जिसमें रेलवे कर्मचारी और उस पर आश्रित परिजन यात्रा कर सकते हैं।
मगर मौजूदा समय में सेकंड एसी में 1, थर्ड एसी में 2, चेयरकार में 2 और स्लीपर में सभी पास दिया जा रहा है। यानी केवल स्लीपर क्लास में ही रेल कर्मचारी अपने परिजनों के साथ यात्रा कर सकता है।
शुक्रवार को जारी हुई सूची में मासिक पास के लिए उप रेलवे की 19 और अजमेर रेल मंडल की 2 ट्रेनों में मासिक पास की सुविधा शुरू कर दी गई है। इससे दैनिक यात्रियों को फायदा मिलेगा।-विवेक रावत, सीनियर डीसीएम, अजमेर रेल मंडल
रेल यात्रियों को मिलने वाले पास में कोरोना काल में जो कटौती की गई थी, उसे वापस चालू करने को रेलवे बोर्ड का ध्यान आकर्षण करवाया गया है। रेलवे को अन्य श्रेणियों की रियायत को भी प्रारंभ करना चाहिए। -कॉ. मोहन चेलानी, मंडल अध्यक्ष, एनडब्लूआरईयू, अजमेर रेल मंडल