Tue. Apr 29th, 2025

असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, जानें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) प्रयागराज 281 असिस्टेंट इंजीनियरों की भर्ती के लिए राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 (SES परीक्षा 2021) आयोजित कर रहा है. राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों के तहत इस परीक्षा के माध्यम से लगभग 281 रिक्त पदों को भरा जाना है. संबंधित ट्रेड में बीई / बी.टेक इंजीनियरिंग डिग्री रखने वाले कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर 13 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

UPPSC SEC AE भर्ती 2021- महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख – 13 अगस्त  2021

आवेदन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 10 सितंबर 2021

एग्जाम फीस जमा करने की अंतिम तिथि – 10 सितंबर  2021

आवेदन पूर्ण फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि- 13 सितंबर 2021

UPPSC AE परीक्षा तिथि – जल्द घोषित की जाएगी

वैकेंसी डिटेल्स

असिस्टेंट इंजीनियर रिक्रूटमेंट- 271 पद

असिस्टेंट इंजीनियर AE स्पेशल रिक्रूटमेंट – 10 पद

कुल वैकेंसी – 281

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

आयु सीमा- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और  1 जुलाई  2021 को 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, यानी कैंडिडेट का जन्म 2 जुलाई 1981 से पहले और 1 जुलाई 2000 के बाद नहीं होना चाहिए. वहीं PH उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष निर्धारित की गई है, यानी इन कैंडिडेट्स का जन्म 1966 से पहले का नहीं होना चाहिए. राज्य सरकार के नियम के मुताबिक सभी आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन– संबंधित ट्रेड में बीई / बी.टेक इंजीनियरिंग डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क – इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगिरी के उम्मीदवारों को 225 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं एससी, एसटी कैंडिडेट्स को 105 रुपये आवेदन शुल्क भरना होगा. PH कैंडिडेट्स के लिए आवेदन फीस 25 रुपये निर्धारित की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *