विद्युत विभाग की पहल:बिजली समस्याओं के निस्तारण के लिए समस्या समाधान शिविर 16 से
बाड़मेर डिस्काॅम बिजली उपभाेक्ताओं की समस्या समाधान के लिए 16 से 27अगस्त तक जिले के कई 33/11 केवी सब स्टेशन पर समस्या समाधान शिविर आयोजित करेगा। अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि 16 अगस्त को मारूड़ी, हड़वेचा, चाैहटन, हरसाणी, बामरला, सिंधासवा, जसोल, बागुण्डी, पऊ एवं भूका में, 17 को चाैहटन चाैराहा, निंबड़ी, बायतु, धनाउ, भियाड़, जालबेरी, सिंधासवा, सोनड़ी, इंडस्ट्रीज एरिया बालोतरा, कनाना, केरलीनाडी, इटवाया, सिणधरी व राखी में शिविर आयोजित होंगे।
18 को हरसाणी फांटा, भाडखा, सनावड़ा, बायतु, बालासर, हाथमा, केकड़, पचपदरा रोड़ बालोतरा, बड़नावा, रतेउ, धनवा, समदड़ी, 20 को जसदेर धाम बाड़मेर, मारूड़ी, शिव, बुरहान का तला, रामसर, मौखाब, बीसासर, पचपदरा रोड़ बालोतरा, सराणा, नागाणा, परेउ, सिवाना, जुना मीठा खेड़ा, अजीत, 23 को विशाला, कवास, तालसर, गडरारोड, रामदेरिया, बिसारणिया, मालपुरा, फागलिया, पादरू फांटा, पाटोदी, हीरे की ढाणी, मुठली, मिठोड़ा में 33/11 केवी सब स्टेशन पर शिविर आयोजित होंगे।
24 अगस्त को पुराना पाॅवर हाउस बाड़मेर, महावीर नगर, निंबड़ी, नौसर, आकली, उण्डू, रामजी का गोल, सेड़वा, बालोतरा सिटी ऑफिस, जागसा, मुठली, धारणा, आडेल, 25 अगस्त को पुराना पाॅवर हाउस बाड़मेर, बाटाड़ू, स्वामी का गांव, देताणी, शौभाला, जाली खेड़ा, सारला, कल्याणपुर, सवाउ पदमसिंह, मौकलसर, पायला कला, करमावास, 26 अगस्त को चवा, सनावड़ा, स्वरूपे का तला, हनुमानपुरा, साता, सिटी ऑफिस बालोतरा, जसोल फांटा, गिड़ा, कुड़ला एवं 27 अगस्त को भीमड़ा, साजीतड़ा, बींजराड़, असाड़ी, चोचरा, लोहारवा गांव, नोखड़ा, इंडस्ट्रीज एरिया बालोतरा, पचपदरा, संतरा, काठाड़ी, कांखी एवं मजल में स्थित 33/11 केवी सब स्टेशन पर शिविर आयोजित किए जाएगें।
अधीक्षण अभियंता माथुर ने बताया कि इन समस्या समाधान शिविर में सर्विस लाइन घरेलू, अघरेलू, व्यावसायिक कनेक्शन, बिल संशोधन, कटे हुए कनेक्शनों का को दुबारा जुड़वाने को बकाया राशि जमा का कार्य किया जाएगा।