अभियान का शुभारंभ:शिक्षा विभाग के 27 शिक्षकों का जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान
स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट उच्च मावि गुना में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व शिक्षा विभाग के 27 योग शिक्षकों को प्रशस्ति-पत्र और माल्यार्पण कर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पवार द्वारा सम्मानित किया गया। योग से निरोग अभियान के नोडल मनोज शर्मा व सहायक नोडल नरोत्तम यादव ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान 23 अप्रैल से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इस अभियान का शुभारंभ किया गया था।
यह अभियान स्कूल शिक्षा विभाग एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना महामारी के दौरान से निरंतर रूप से संचालित किया गया। योग से निरोग अभियान के तहत कोरोना पॉजिटिव, होम क्वारंटाइन, मरीजों को योग के माध्यम से योगाभ्यास कराकर शीघ्र स्वस्थ होने के लिए चलाया गया। योग से निरोग अभियान में गुना जिले से कुल 75 योगाचार्य द्वारा वालियंटर्स के रूप में रजिस्ट्रेशन कराया गया था। जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग के 27, शिक्षकों ने पतंजलि संगठन के 45 योगाचार्य एवं आर्ट ऑफ लिविंग के 3 योग शिक्षकों द्वारा, रजिस्ट्रेशन कराया गया था।आज स्कूल शिक्षा विभाग के सभी 27 योग शिक्षकों का सम्मान किया गया योग से निरोग अभियान मप्र शासन द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संचालित सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम रहा है। इस अभियान के तहत वालंटियर के रूप में योगाचार्य द्वारा पूरे महामारी के दौरान माह अप्रैल और मई में वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल के माध्यम से शिक्षकों द्वारा होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज कराने वाले मरीजों से वीडियो कॉल के माध्यम से योगाभ्यास प्रोटोकॉल अनुसार करा कर के शिक्षकों ने उन्हें स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया। इसके तहत विभाग द्वारा विभिन्न चरणों में विगत अप्रैल व मई माह में लगभग 1850 होम क्वॉरेंटाइन पेशेंट इन्हें एलाट किए गए थे। जिन्हें योगाभ्यास के माध्यम से इनके द्वारा स्वास्थ्य लाभ कराया गया। कुछ आवश्यक योगाभ्यास कराए जो शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल था। इन शिक्षकों ने न केवल कोरोना वायरस से पीड़ित पॉजिटिव मरीजों को हौसला अफजाई की बल्कि उनकी इम्युनिटी मजबूत करने के लिए योगाभ्यास के माध्यम से उन्हें स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान किया। जिसमें शिक्षा विभाग के आशीष टांटिया, मनोज शर्मा एवं नरोत्तम यादव की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
इनमें नरोत्तम यादव, राधेश्याम शर्मा, मुकेश गाडरी, अजय माहोर, अमरीश कस्तवार, अवध नारायण बाढई, बालकिशन धाकड़, देवेंद्र गौड़, नरेंद्र डाबी, पुरुषोत्तम टेलर, पुष्पेंद्र तिवारी, सत्यनारायण शर्मा सहित अन्य योग शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य आसिफ खान, मनोज शर्मा, रणवीर कुशवाह उपस्थित रहे।