कॉलेजों में एडमिशन का दूसरा राउंड 27 अगस्त से:एक्सीलेंस में सीटों से डेढ़ गुना रजिस्ट्रेशन काॅमर्स में छात्रों का सबसे ज्यादा रुझान
काॅलेजों में दाखिले के लिए पहले राउंड के रजिस्ट्रेशन अब अंतिम दौर में हैं। ऐसी स्थिति करीब 60 फीसदी छात्रों ने काॅमर्स को अपना पसंदीद के रूप में चयन किया है। गुरुवार को रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन था। अब तक 3.83 लाख छात्रों ने यूजी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। इस बार प्रवेश प्रक्रिया 30 सितंबर को समाप्त की जाएगी। इस वजह से सीटों में भी बढोतरी की गई है। यही वजह है कि पहले ही राउंड में बड़ी संख्या में छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।
1190 सीटों के लिए 3 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
प्रदेश में दाखिले की सबसे ज्यादा जद्दोजहद उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान (एक्सीलेंस कालेज) में प्रवेश के लिए होती है। इस संस्थान में प्रवेश की प्रक्रिया काॅलेज स्तर पर संचालित हाेती है। वर्तमान में यहां की 1190 सीटों के लिए तीन हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।
संस्थान की एडमिशन इंचार्ज डॉ. शारदा गंगवार ने बताया कि यहां 20 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन होंगे और पहली लिस्ट 26 अगस्त को जारी होगी। अधिकारियों के मुताबिक तय समय सीमा में करीब तीन गुना रजिस्ट्रेशन होने के आसार हैं ऐसे में पहले राउंड में ही अधिकांश सीटें भरने की संभावना है। यहां जब काउंसलिंग की जाएगी उसके साथ ही दस्तावेजों का सत्यापन भी किया जाएगा। अन्य कॉलेजों में 27 अगस्त से एडमिशन का दूसरा चरण शुरू होगा और 14 सितंबर तक चलेगा।
60% का काॅमर्स में रुझान, 25% का मैथ्स-साइंस में
करीब 60% छात्रों का रुझान काॅमर्स और उससे संबंधित विषयों के लिए है। एलाइड विषय भी छात्र पसंद कर रहे हैं। करीब 25% मैथ्स-साइंस और शेष 15% आर्ट्स से जुड़े विषय पसंद कर रहे हैं।