Sat. Nov 2nd, 2024

पंचायत समिति एवं जिला परिषद के चुनाव:चाकसू में 107, कोटखावदा में 117 उम्मीदवारों के आवेदन, कांग्रेस ने चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों से आवेदन मांगे

पंचायत समिति एवं जिला परिषद के होने वाले चुनाव के लिए शुक्रवार को चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी की अध्यक्षता में चुनाव लडने वाले उम्मीदवारो से आवेदन लिए गए। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गंगाराम मीणा ने बताया कि शुक्रवार को विधायक द्वारा लोगो से रायशुमारी की गई। जिला परिषद के लिए दो आवेदन प्राप्त हुए। पंचायत समिति चाकसू के 15 वार्डो के लिए 107 आवेदन प्राप्त हुए है। इस अवसर पर कविता गुर्जर, हरिनारायण चौधरी, राजेन्द्र गुर्जर, लक्ष्मण चौपडा, अवध शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

1 सितंबर को होने वाले पंचायत समिति चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक कस्बे के एक निजि गार्डन में शुक्रवार को चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी व ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीणा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पंचायत समिति चुनाव को लेकर कोटखावदा पंचायत समिति के 15 वार्डो के लिए व जिला परिषद के वार्ड 24 के लिए 117 लोगो ने आवेदन दिए।

बैठक में चुनाव लडने के इच्छुक दावेदार बडी संख्या में अपने समर्थको के साथ पहुंचे एवं अपना दमखम दिखाते हुए चाकसू विधायक व ब्लॉक अध्यक्ष को अपने आवेदन जमा करवाए। इसमें किसी प्रकार का भाई-भतीजावाद नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर मदन चौधरी, रामश्वरूप मीणा, मुकेश शर्मा, भगवानसहाय शर्मा सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे।

शुक्रवार को आए तीन नामांकन
पंचायत समिति सदस्यो के लिए होने वाले चुनाव के लिए शुक्रवार को तीन लोगो ने नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्वाचन अधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि वार्ड नं. 8 से 2 तथा वार्ड 7 से एक व्यक्ति ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के लिए अब केवल दो दिन शनिवार एवं सोमवार शेष रहे है।

रविवार 15 अगस्त को नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जाएंगे। पंचायत समिति चाकसू में 15 वार्ड में चुनाव होने है। जिनमे अनुसुचित जाति के 3, जनजाति के 2,अन्य पिछडा वर्ग के लिए 2 वार्ड आरक्षित किए गए है। प्रधान का पद अन्य पिछडा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *