बीसलपुर भराव क्षमता से 4.68 मी. दूर:कैचमेंट एरिया में बारिश की दरकार, 310.82 मीटर पर स्थिर जलस्तर, मौजूदा पानी से अप्रैल 2022 तक बुझ सकेगी प्यास
प्रदेश और बीसलपुर कैचमेंट एरिया में थमे बारिश के दौर के कारण बांध में पानी की आवक अब स्थिर हो गई है। बांध अभी भी भराव क्षमता से 4.68 मीटर दूर है। यदि अब एक-दो अच्छी बारिश नहीं होती है तो आगामी एक साल के लिए बांध में मौजूद पानी पर्याप्त नहीं रहेगा और अजमेर, जयपुर और टोंक जिले के लिए अप्रैल 2022 तक का ही पानी शेष रहेगा।
वहीं मौसम विभाग ने फिलहाल 17 अगस्त तक प्रदेश में बारिश नहीं होने की संभावना जताई है। इसके बाद महज एक सप्ताह का सावन ही शेष बच सकेगा। बांध में इस वर्ष अगस्त महीने में बांध में पानी की आवक 309.35 मीटर के बाद से पानी की आवक प्रारंभ हुई थी, जो 310.82 मीटर पर आने के बाद स्थिर हो गई है। गुरुवार की शाम बांध का जल स्तर 310.82 मीटर था जो शुक्रवार शाम 6 बजे भी इतना ही रहा।
त्रिवेणी का गेज 3.20 मीटर पर आ गया है। जलदाय विभाग के एईएन रामनिवास खाती ने बताया कि बांध का जल स्तर रोजाना पानी की सप्लाई देने के बाद स्थिर है, बांध में पानी की आवक बनी हुई है, वह मामूली है। यदि और पानी की आवक नहीं होती है तो मौजूदा पानी अप्रैल 2022 तक का ही रहेगा।अजमेर औसत बारिश से 200 एमएम दूर| मानसून सीजन में इस वर्ष हुई बारिश शहर के लिए नाकाफी है।
अजमेर अपनी औसत बारिश से 200 एमएम दूर है। शहर की औसत बारिश 550 है, जबकि अब तक 350 एमएम बारिश हुई है। शहर में अच्छी बारिश केवल अगस्त महीने में ही हो सकी, जो अब रुक गई है। वहीं मानसून के बाद अब गायब हो गए है, धूप खिलने के साथ ही गर्मी का असर तेज होने लगा है। शुक्रवार को अधिकतम पारा 33.6 तथा न्यूनतम पारा 25.0 डिग्री रहा। सुबह की आर्द्रता 72 और शाम की आर्द्रता 25.0 डिग्री रही।