बैठक हुई:सीईओ ने वीडीओ की बैठक ली, पंचायताें में विकास कार्याें की रफ्तार बढ़ाने पर जोर दिया
सरदारशहर पंचायत समिति सभागार में जिला परिषद सीईओं रामनिवास जाट की अध्यक्षता में ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक हुई। सीईओ ने कहा कि ग्राम पंचायत में पेंडिंग कार्याें को जल्द से जल्द पूरा किया। पीएम आवास योजना सहित केंद्र व राज्य सरकार की याेजनाओं का क्रियान्वयन सही दिशा में हाे।
बीडीओ दुर्गाराम पारीक ने सीईओ काे ग्राम पंचायत वार कराए जा रहे कार्याें की जानकारी दी। इस मौके पर लेखाधिकारी निरजंन पारीक, जेईएन जगदीश सारण, वीडीओ रूपसिंह राजवी, लूणाराम सैनी, महेंद्रसिंह राजवी, हनुमान सिंह ओला, हरलालसिंह सुंडा, मनोज चिराणिया, दलीप सारण, महेंद्र, छोगसिंह मीणा, मुखराम भांभू आदि माैजूद रहे।