Thu. May 1st, 2025

19 ट्रेनों में एमएसटी सुविधा बहाल:वलसाड़-जोधपुर व बीकानेर-इंदौर महामना स्पेशल ट्रेनों का संचालन फिर शुरू

जोधपुर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वलसाड़-जोधपुर-वलसाड़, इंदौर-बीकानेर-इंदौर महामना स्पेशल ट्रेनों का फिर से संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के उप महाप्रबंधक (सामान्य) और मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि निम्न ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस फैसले के तहत ट्रेन संख्या 09055 वलसाड़-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 17 अगस्त (प्रत्येक मंगलवार) से, ट्रेन संख्या 09056 जोधपुर-वलसाड़ साप्ताहिक प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 18 अगस्त से (प्रत्येक बुधवार) से, ट्रेन संख्या 09333 इंदौर-बीकानेर महामना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 21 अगस्त (प्रत्येक शनिवार) से और ट्रेन संख्या 09334 बीकानेर-इंदौर महामना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 22 अगस्त (प्रत्येक रविवार) से आगामी आदेशों तक संचालित की जाएगी।

साबरमती-जोधपुर स्पेशल ट्रेन संचालन समय में आंशिक परिवर्तन

पश्चिमी रेलवे की ओर से साबरमती-जोधपुर स्पेशल ट्रेन का साबरमती से मेहसाणा के बीच संचालन के समय में आंशिक परिवर्तन किया है। ट्रेन संख्या 04822 साबरमती-जोधपुर स्पेशल ट्रेन साबरमती से मेहसाणा के मध्य संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। जबकि मेहसाणा-जोधपुर के बीच समय व ठहराव पूर्ववत रहेंगे।

बढ़ते संक्रमण के दौर में बंद की थी MST बहाली में जोधपुर मंडल की 4 ट्रेन शामिल

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 19 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बाद बंद किए गए मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) की सुविधा को फिर से बहाल कर दिया है। इसमें 4 ट्रेनें जोधपुर मंडल की भी शामिल हैं।

इसमें ट्रेन संख्या 09615/16 अजमेर-मारवाड़-अजमेर पैसेंजर स्पेशल, ट्रेन संख्या 04825/26 जोधपुर-जैसलमेर-जोधपुर पैसेंजर स्पेशल, ट्रेन संख्या 04875/76 जोधपुर-भीलड़ी-जोधपुर डेमू स्पेशल (जोधपुर-भीलड़ी-जोधपुर रेलखंड पर भीलड़ी को छोड़कर) और ट्रेन संख्या 04881/82 बाड़मेर-मुनाबाव-बाड़मेर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन में मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) की सुविधा को बहाल कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *