गुना-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन शुरू:पहले दिन सोमवार को आधे घंटे देरी से गुना पहुंची, करीब 20 यात्री उतरे स्टेशन पर; 90 रुपए किराया
ग्वालियर और गुना के बीच स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की गई है। सोमवार को यह ट्रेन सुबह ग्वालियर से चलकर गुना पहुंची। पहले दिन यह आधे घंटे देरी से पहुंची। 16 अगस्त से इस विशेष ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद सोमवार से यह ट्रेन शुरू हुई। पहले दिन करीब 20 यात्री गुना स्टेशन पर उतरे। यहां यात्रियों का टेम्प्रेचर भी लिया गया।
5 दिन पहले ही झांसी रेल मंडल से यह जानकारी सामने आई थी, गुना और ग्वालियर के बीच एक विशेष ट्रेन शुरू की जा रही है। यह ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित रहेगी। गुना और ग्वालियर के बीच करीब हर स्टेशन पर रुकेगी। एक्सप्रेस के रूप में इस ट्रेन को चलाया जाएगी। इसके शुरू होने की तारिख 16 अगस्त तय की गई थी। सोमवार को ट्रेन सुबह 8:20 बजे रवाना हुई। इसके गुना पहुंचने का समय दोपहर 1:35 बजे तय किया गया है।
हालांकि पहले दिन यह आधे घंटे की देरी से पहुंची। इस ट्रेन के शुरू होने से ग्वालियर और गुना के बीच यात्रा करने वालों को सहूलियत मिलेगी। अभी तक इन स्टेशन के बीच चलने वालीं एक्सप्रेस ट्रेन बीच के एक-दो स्टेशन पर ही रुकती थी।
90 रुपए रहेगा टिकट
अभी तक ग्वालियर से गुना आने वालों को लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन पर निर्भर रहना पड़ता था। केवल गुना-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन ही थी। इस वजह से बस से आने-जाने में 300 रुपए टिकट लगता था। इस ट्रेन में गुना से ग्वालियर तक का किराया 90 रुपए तय किया गया है। सोमवार को गुना पहुंचने पर ट्रेन से उतरे यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
यह रहेगा टाइम-टेबल
ग्वालियर से सुबह 8:20 चलकर मोहना 09:41, शिवपुरी 10:45, कोलारस 11:18, लुकवासा 11:35, बदरवास 11:48 , म्याना 12:12 बजे, 1:35 बजे गुना पहुंचेगी। वापसी में गुना से दोपहर 3:10 बजे चलकर 3:32 बजे म्याना, 4 बजे बदरवास, 4:17 बजे लुकवासा, 4:35 बजे कोलारस, 5:25 बजे शिवपुरी, 6:38 बजे मोहना तथा 10:35 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। यह ट्रैन गुना- ग्वालियर के बीच में सभी स्टेशन पनिहार, घाटीगांव, रेंहट, पाड़रखेड़ा, खजूरी, खोंकर, रांवसरजागीर, तरावटा पर भी रुकेगी।