Sun. Nov 24th, 2024

पिछले साल से 4.2 मीटर पानी ज्यादा:धोलावड़ डेम का जलस्तर 390 मीटर के पार पहुंचा, अगले साल जलापूर्ति के लिए यह पर्याप्त

रतलाम खुश हो जाइए… क्योंकि अब पानी की चिंता दूर हो गई है। यानी छिटपुट बारिश में ही हमारे धोलावड़ डेम का जलस्तर 390 के पार पहुंच गया है। यह हमारे शहर में अगले साल की जलापूर्ति के लिए पर्याप्त है। अभी सावन का महीना चल रहा है, भादौ बाकी है, ऐसे में डेम के जल्द ही लबालब होने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक भी इस बात से सहमत है क्योंकि अभी भी बारिश की संभावना बनी हुई है, दो से तीन दिन में ही बारिश का अगला दौर आ सकता है।इस साल धोलावड़ डेम ने हमें डराया था, जुलाई महीने की शुरुआत में डेम का जलस्तर 11 साल में सबसे कम था।

ऐसा मानसून की खेंच के कारण हुआ था। लेकिन जुलाई के आखिरी दिनों से बारिश का दौर शुरू हुआ। हालांकि बहुत ज्यादा तेज बारिश नहीं हुई लेकिन फिर भी डेम का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। 15 जुलाई को डेम का जलस्तर 384.65 मीटर था, जो अब 390.20 मीटर पर आ गया है।

बारिश का कोटा सालभर का, अब तक 64.34% पानी बरस गया :

जिले में सालभर में 918.3 मिमी बारिश होती है। इस साल अब तक सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है। सामान्य बारिश अब तक 577.2 मीटर है, वहीं जिले में 590.9 मीटर पानी बरस गया है। धोलावड़ डेम मुख्यत: शहर में बरसने वाले पानी से भराता है, शहर में 510.0 मीटर पानी बरस चुका है। जो पिछले साल से 60 मीटर ज्यादा है।

धोलावड़ डेम में कब कितना बढ़ा जलस्तर
दिनांक जलस्तर
15 जुलाई 384.65
17 जुलाई 384.75
30 जुलाई 388.80
2 अगस्त 389.10
4 अगस्त 389.40
9 अगस्त 389.95
14 अगस्त 390.15
16 अगस्त 390.20
5 साल से ऐसा है जलस्तर
16 अगस्त 2021 390.20
16 अगस्त 2020 386.00
16 अगस्त 2019 394.20
16 अगस्त 2018 390.60
16 अगस्त 2017 393.10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed