कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया कल से:फर्स्ट ईयर के फार्म भरे जाएंगे, 31 अगस्त लास्ट डेट, 18 सितम्बर से शुरू होंगी क्लासेज; सरकार ने 1 सितम्बर से खोल दिए हैं कॉलेज

उदयपुर कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद पहली बार अब प्रदेशभर के कॉलेज दोबारा से ट्रैक पर लौटेंगे। एक ओर जहां सरकार ने कॉलेज-यूनिवर्सिटीज को 1 सितम्बर से खोलने की मंजूरी दे दी है। वहीं आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा विभाग ने ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। राजस्थान के सभी कॉलेजों में बुधवार यानी 18 अगस्त से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। राजस्थान भर से 12वीं पास कर कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स बुधवार से ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 31 अगस्त होगी।
18 सितम्बर से शुरू होगी फर्स्ट ईयर के छात्रों की पढ़ाई
सामान्य तौर पर छात्रों के लिए 1 सितम्बर से कॉलेज खुल जाएंगे। मगर ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर के छात्रों की कॉलेज में पढ़ाई 18 सितम्बर से शुरू होगी। 31 अगस्त तक फॉर्म भरने के बाद कॉलेज 6 सितम्बर तक मेरिट लिस्ट जारी करेंगे। 14 सितम्बर तक उन छात्रों की लिस्ट जारी हो जाएगी जिन्हें कॉलेज में एडमिशन मिल गया है। इसके बाद 18 सितम्बर से इनकी क्लासेज शुरू होंगी। अगर कॉलेज में सीटें खाली रहती हैं तो उन्हें के लिए दोबारा ऑनलाइन फार्म 15 सितम्बर से भरे जाएंगे।
छात्रों के 2.5 महीने खराब हुए
कोविड की दूसरी लहर के चलते 12वीं के बाद कॉलेज आने वाले छात्रों के लगभग ढाई महीने खराब हो चुके हैं। आम तौर पर जुलाई में फर्स्ट ईयर की क्लासेज शुरू हो जाती हैं। वहीं अभी के प्लान के अनुसार देखें तो फर्स्ट ईयर की क्लासेज 18 सितम्बर से शुरू होंगी। ऐसे में यह सामान्य से ढाई महीने बाद होगा जब स्टूडेंटस कॉलेज जॉइन करेंगे।