Thu. May 1st, 2025

पर्चा वापस लेने के लिए मनाने में जुटे पार्टियों के पदाधिकारी, आज नामांकन जांच व कल नाम वापसी के बाद जारी होगी प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट

दौसा जिले में हो रहे पंचायती राज चुनाव को लेकर 29 जिला परिषद व 11 पंचायत समितियों में 225 पंस सदस्य के पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसके बाद अब बागी व निर्दलीय पर्चा भरने वालों की मान-मनुहार का दौर शुरू हो गया है। वोट बैंक बढ़ाने के फेर में उम्मीदवारों से नामांकन वापस लेकर चुनावी मैदान से हटने की गुजारिश की जा रही है। कांग्रेस व भाजपा दोनों ही पार्टियों के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में बागी प्रत्याशियों की मुनहार करने में जुटे हैं। ऐसे में कितने आवेदक पर्चा वापस लेते हैं और कितने प्रत्याशी मैदान में डटते हैं। इसकी स्थिति बुधवार अपराह्न तीन बजे बाद स्पष्ट होगी।

कल जारी होगी फाइनल लिस्ट
चुनाव में बगावत की आशंका के चलते भाजपा और कांग्रेस ने अंतिम दिन सभी सीटों पर प्रत्याशियों की लिस्ट 3 बजे बाद जारी की और सिम्बल सीधे आफिसों में जमा कराए गए। इसके बावजूद भी दोनों पार्टियों के बागियों ने पर्चे दाखिल किए हैं। अब दोनों दलों के नेता स्थानीय समीकरण के हिसाब से बागियों को मनाने में जुट गए है। कई स्थानों पर खुद प्रत्याशी भी इस कवायद में लग गए हैं। जिले में नामांकन पत्रों की जांच का काम आज होगा और बुधवार 3 बजे तक नाम वापस लेने के बाद निर्वाचन विभाग फाइनल लिस्ट जारी करेगा।

29 वार्डों में आए 113 नामांकन नामांकन के आखिरी दिन जिला परिषद सदस्य के लिए 97 प्रत्याशियों ने 113 नामांकन दाखिल किए। ऐसे में अब तक कुल 109 प्रत्याशियों ने 128 नामांकन दाखिल किए हैं। इसी तरह जिले की 11 पंचायत समितियों में अंतिम दिन तक 1022 प्रत्याशियों ने 1159 नामांकन दाखिल किए।

पंचायत समितिवार नामांकन
दौसा पंचायत समिति में 95 प्रत्याशियों ने 108 नामांकन, सिकराय में 112 प्रत्याशियों ने 129 नामांकन, बैजूपाड़ा में 72 प्रत्याशियों ने 78 नामांकन, महुवा में 200 प्रत्याशियों ने 233 नामांकन, नांगल राजावतान कुल 72 प्रत्याशियों ने 78, लवाण में 64 प्रत्याशियों ने 73, रामगढ़ पचवारा 50 प्रत्याशियों ने 53, लालसोट में 84 प्रत्याशियों ने 85, बसवा में 84 प्रत्याशियों ने 104, बांदीकुई में 93 प्रत्याशियों ने 111 व सिकंदरा में कुल 96 प्रत्याशियों ने 107 नामांकन दाखिल किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *