बारिश की आस:अगस्त में 15 इंच बारिश जरूरी, आधा महीना बीता, अब तक 3 इंच ही गिरा, गर्मी फिर बढ़ी
इंदौर जुलाई के 31 दिन में 10 इंच पानी बरसने के बाद अगस्त से अच्छी बारिश की उम्मीद थी, लेकिन 16 दिन बीतने के बाद भी इस महीने में महज 3 इंच ही पानी गिरा है। कुल 13 इंच बारिश सीजन में हुई है। पिछले सात दिन से ही शहर में अच्छी बारिश नहीं हुई है। शहर के कुछेक इलाकों में 5 से 6 मिनट के लिए पानी बरसा है। तालाबों का जल स्तर भी स्थिर है।
शहर को पानी देने वाले बिलावली तालाब में 19 फीट तो यशवंत सागर में 13 फीट ही पानी जमा है, जबकि दोनों की क्षमता क्रमश: 34 और 19 फीट है। अगस्त के शुरुआती 10 दिन तो रोज बारिश हुई थी, लेकिन 11 से आसमान साफ होने लगा। सोमवार को दिन का तापमान सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा होकर 31.7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम होकर 21.4 डिग्री रहा।
बंगाल की खाड़ी का सिस्टम कमजोर, इसलिए नहीं बरस रहा पानी
11 अगस्त से ही बंगाल की खाड़ी से आया सिस्टम कमजोर होने लगा था। इसी वजह से इंदौर सहित प्रदेशभर में मानसून कमजोर हो गया था। वहीं अरब सागर में भी किसी तरह की गतिविधि नहीं थी। अब 18 अगस्त से फिर एक सिस्टम बंगाल की खाड़ी से सक्रिय होकर आगे बढ़ रहा है। इससे कुछ बारिश मिलने के आसार हैं।
सितंबर में मानसून जुलाई-अगस्त जितना सक्रिय नहीं रहता
जुलाई में 10 इंच बरसने के बाद अगस्त से 15 इंच पानी की दरकार है, लेकिन महीने के बचे 15 दिन में अब इतना पानी बरसने की उम्मीद कम है। इसके बाद सितंबर का महीना बारिश के लिए रह जाएगा। लेकिन इस महीने में मानसून जुलाई और अगस्त के मुकाबले उतना सक्रिय नहीं रहता है।
वैसे मौसम विभाग ने अधिकृत रूप से मानसून विदा होने के बाद भी अरब सागर में मानसूनी गतिविधि जारी रहने की बात कही है। इससे औसत बारिश तक पहुंचने की संभावना रहेगी पर खेती, किसानी के लिहाज से यह पानी किसी काम का नहीं रहेगा। अक्टूबर में सोयाबीन पकने की स्थिति में आ जाती है।