Mon. Apr 28th, 2025

मोटोरोला एज 20 लॉन्च:ये देश का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन, 108MP रियर और 32MP सेल्फी कैमरा मिलेगा; देखें दुनिया के सबसे स्लिम फोन की लिस्ट

मोटोरोला ने भारतीय बाजार में 5G स्मार्टफोन एज 20 लॉन्च कर दिया है। ये देश का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन है। कंपनी के मुताबिक, ये 6.99mm पतला है। कंपनी ने फोन में एल्युमीनियम अलॉय फ्रेम का इस्तेमाल किया है। इसके बैक पैनल पर मैट फिनिश दिया है, जिस पर लाइट रिफ्लेक्ट होती है।

फोन के दूसरे खास फीचर्स में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। इसमें स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया है, जो 5G के 11 बैंड को सपोर्ट करता है। इसमें 6.7-इंच की बड़ी पंच होल फुल HD+ डिस्प्ले स्क्रीन दी है।

मोटोरोला एज 20 5G की कीमत
इस स्मार्टफोन को कंपनी ने सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ 8GB रैम मिलेगी। इसकी कीमत 29,999 रुपए है। इसे फ्रॉस्टेड एमरल्ड और फ्रॉस्टेड पर्ल कलर वैरिएंट में खरीद पाएंगे। लॉन्चिंग ऑफर के चलते बजाज आलियांज महज 183 रुपए में 50 हजार की डिजिटल सुरक्षा दे रही है।

मोटोरोला एज 20 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • फोन में 6.7-इंच फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 2460 x 1080 पिक्सल है। इसकी रिफ्रेश रेट 144Hz और टच सेंपलिंग रेट 576Hz है। गेमिंग के दौरान इसकी टच रेट ऑटोमैटिकली बढ़ जाती है।
  • फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया है, जो 11 5G बैंड को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर को एड्रेनो 642L GPU, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
  • फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो और 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा।
  • कैमरा में पैनोरामा, AR स्टीकर्स, लाइव फिल्टर, डुअल कैप्चर, स्पॉट कलर, नाइट विजन, सिनेमाग्राफ, पोर्टेट, HDR, मैक्रो शूट, स्लो मोशन, टाइमलैप्स वीडियो जैसे फीचर्स दिए हैं। ये 10x जूम को सपोर्ट करता है।
  • फोन में 4000mAh की बैटरी दी है। जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर भी मिलेंगे। ये एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
देश के सबसे स्लिम टॉप-10 स्मार्टफोन (4G)
स्मार्टफोन कितना स्लिम (mm)
वीवो X5 मैक्स 4.75
ओप्पो R5 4.85
माइक्रोमैक्स कैनवास सिल्वर 5 5.10
जिओनी ईलाइफ S5.1 5.15
मोटोरोला मोटो Z 5.19
वीवो X3S 5.95
मोटो Z2 प्ले 5.99
मोटो Z2 फोर्स 6.10
शाओमी Mi 11 लाइट 6.80
मोटोरोला एज 20 6.99

4G स्मार्टफोन में सबसे स्लिम या पतले स्मार्टफोन का ताज वीवो X5 मैक्स के सिर पर सजा हुआ है। ये फोन 4.75mm पतला है। इसे दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन भी कहा जाता है। इसके स्लिम होने का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 3.5mm ऑडियो जैक इसका पूरा एरिया कवर कर लेता है। कई बार ऐसा लगता है कि कहीं जेब में रखे हुए ये फोन मुड़ ना जाए। इसके बाद दूसरे नंबर पर ओप्पो R5 है, जो 4.85mm पतला है। मोटोरोला एज 20 स्लिम स्मार्टफोन की लिस्ट में 10वें नंबर पर है।

देश के सबसे स्लिम 5G स्मार्टफोन
स्मार्टफोन कितना स्लिम (mm)
मोटोरोला एज 20 6.99
वीवो V21e 5G 7.80
वनप्लस नॉर्ड CE 5G 7.90
ओप्पो A74 5G 8.40
रियलमी 8 5G 8.50

देश के सबसे पतले 5G स्मार्टफोन की लिस्ट में मोटोरोला एज 20 पहले नंबर पर है। इसकी मोटाई 7mm से भी कम है। इस लिस्ट के टॉप-5 में अलग-अलग कंपनियां शामिल हैं। इसमें वीवो दूसरे, वनप्लस तीसरे, ओप्पो चौथे और रियलमी पांचवें नंबर पर है। खास बात है कि मोटोरोला और वीवो के स्मार्टफोन में करीब 0.81 mm का अंतर है। वहीं, रियलमी 8 5G की तुलना में मोटोरोला एज 20 करीब 1.51 mm स्लिम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *