Wed. Apr 30th, 2025

विधान परिषद में सीएम योगी बोले, अब्बाजान कब से असंसदीय? सपा को मुस्लिम वोट चाहिए तो परहेज क्यों

यूपी विधानसभा मॉनसून सत्र के पहले दिन मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने विधान परिषद में सत्र के दौरान सपा से सवाल किया कि अब्बाजान कब से असंसदीय शब्द हो गया? योगी ने कहा कि सपा को मुस्लिम वोट चाहिए लेकिन अब्बाजान से परहेज है। इस पर नेता विरोधी दल अहमद हसन ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि सीएम की भाषा से तकलीफ पहुंची है। सपा अपनी मांग पर अड़ी, फिर से सपा सदस्य वेल में पहुंच गए। सपा विधायकों ने इसे कार्यवाही से निकालने की मांग की। सदन की कार्यवाही बाधित हो गई।

सीएम योगी ने दी श्रद्धाजंलि

इस पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में दिवंगत विधायक सुरेश श्रीवास्तव, औरैया विधायक रमेश चंद्र दिवाकर, नवाबगंज विधायक केसर सिंह, सलोन रायबरेली के विधायक दल बहादुर कोरी व विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री के साथ ही नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने भी दिवंगत विधायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *