Thu. Nov 28th, 2024

IPL में खेलेंगे राशिद खान और मोहम्मद नबी:सनराइजर्स हैदराबाद के CEO ने किया कन्फर्म, फेज-2 के लिए उपलब्ध रहेंगे दोनों स्टार खिलाड़ी

आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने स्पिनर राशिद खान और ऑलराउंडर मोहम्मद नबी के IPL-14 के फेज-2 में खेलने पर अंतिम मुहर लगा दी है। अफगानिस्तान में चल रहे सामाजिक और राजनीतिक संघर्ष के बाद दोनों खिलाड़ियों के यूएई में होने वाले फेज-2 में हिस्सा लेने पर संदेह पैदा कर दिया था, लेकिन अब हैदराबाद टीम ने सब कुछ साफ कर दिया है।

सामने आया फ्रेंचाइजी के CEO का बयान
सनराइजर्स हैदराबाद के सीईओ के. शनमुगन ने दोनों खिलाड़ियों के यूएई चरण में उपलब्थ रहने की पुष्टि की। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘जो कुछ भी अफगानिस्तान में इस वक्त चल रहा है हमने अब तक इस बारे में उनसे किसी तरह की बात नहीं की है। वैसे यह बात तय है कि दोनों (राशिद खान और मोहम्मद नबी) ही खिलाड़ी टूर्नामेंट खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।’

शनमुगन ने साथ ही यह भी बताया कि उनकी टीम यूएई के लिए कब रवाना होगी। उन्होंने कहा, ‘हम इस महीने के आखिर में 31 अगस्त को रवाना होंगे।’

अफगानिस्तान के हालात को लेकर चिंतित है राशिद
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने खुलासा किया है कि राशिद अफगानिस्तान के मौजूदा हालातों को लेकर काफी चिंतित हैं। पीटरसन के मुताबिक, राशिद अपने परिवार को वहां से नहीं निकाल पा रहे हैं। राशिद इंग्लैंड और वेल्स में जारी ‘द हंड्रेड’ में ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेल रहे हैं।

पीटरसन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘बहुत सी चीजें हैं जो वहां हो रही हैं। हमने इस बारे में लंबी बातचीत की है और इसे लेकर राशिद चिंतित है। वह अपने परिवार को अफगानिस्तान से बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं और उसके लिए यह समय बहुत ही कठिन है। राशिद के इतने दबाव में रहते हुए भी इतना शानदार प्रदर्शन करना यह दी हंड्रेड के लिए बेहद प्रेरणादाई है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *