बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का सिस्टम:इंदौर में 18-19 अगस्त को तेज बारिश की संभावना
बंगाल की खाड़ी में मानसूनी गतिविधियां सक्रिय होने से पश्चिमी मध्यप्रदेश के सभी जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है। मंगलवार को इंदौर में भी मौसम ने करवट ली और शहर में सुबह से ही काले बादल छाए रहे। इसके साथ ही कई इलाकों में रिमझिम बारिश भी हुई और मौसम सुहाना हो गया। आगामी 18-19 और 22-23 अगस्त को इंदौर में तेज बारिश होने कि संभावना है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. एच.एल खपेड़िया (एग्रीकल्चर कॉलेज) ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र बनने से पश्चिमी मध्यप्रदेश के कई जिलों में 3-4 दिनों में बारिश के साथ ही इंदौर में 18-19 अगस्त और 22-23 अगस्त को तेज बारिश की संभावना हैं। एेसे ही मालवा-निमाड़, इंदौर, होशंगाबाद, उज्जैन, भोपाल संभाग में बारिश कि संभावना जताई गई है। उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम गुजरात, महाराष्ट्र होते हुए मध्यप्रदेश पहुंचता है। इस सिस्टम के चलते हफ्तेभर तक बदलीयुक्त मौसम बने रहने कि संभावना है।