Fri. Nov 22nd, 2024

मीडिया रिपोर्ट्स पर बरसे रोनाल्डो:युवेंटस के स्ट्राइकर ने कहा- रियल मैड्रिड जाने की खबर पूरी तरह गलत, रिपोर्ट लिखने से पहले सच्चाई जानें

पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर और इटैलियन क्लब युवेंटस से खेलने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो मीडिया रिपोर्ट्स पर बिफर पड़े। उन्होंने उन सभी रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया जिनमें कहा जा रहा था कि रोनाल्डो इस सीजन रियल मैड्रिड से खेल सकते हैं। रोनाल्डो ने कहा कि यह रिपोर्ट झूठी है। इस तरह कुछ भी लिखने से पहले सच्चाई जान लें।

मीडिया में चल रही रोनाल्डो के ट्रांसफर की खबरें
दरअसल पिछले कुछ समय से मीडिया में आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि रोनाल्डो युवेंटस से खुश नहीं हैं और अपने पुराने क्लब मैड्रिड वापसी की सोच रहे हैं। ट्रांसफर इसी समर में हो सकता है। मंगलवार को इटैलियन अखबार कोरेर डेली स्पोर्ट ने रिपोर्ट में बताया था कि रोनाल्डो के एजेंट जॉर्ज मेंडिस की बात मैनचेस्टर सिटी से भी चल रही है।

रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के साथ यह तस्वीर शेयर की है।
रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के साथ यह तस्वीर शेयर की है।

एंसेलोत्ती ने रोनाल्डो को लेकर बयान दिया
इसके बाद रियल मैड्रिड के कोच कार्लो एंसेलोत्ती को सामने आना पड़ा था। उन्होंने कहा था कि पूर्व स्ट्राइकर को अपनी टीम में वापस लेने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। एंसेलोत्ती ने कहा, “रोनाल्डो रियल मैड्रिड के लीजेंड हैं। उनकी मैं काफी सम्मान करता हूँ। मैंने कभी उन्हें दोबारा टीम में लेने का नहीं सोचा।”

रोनाल्डो ने भी मीडिया रिपोर्ट्स पर चुप्पी तोड़ी
एंसेलोत्ती के बयान के बाद रोनाल्डो ने भी चुप्पी तोड़ी। पुर्तगाली स्ट्राइकर ने कहा, “मेरा नाम कई क्लब और कई दूसरी लीगों से जोड़ा जा रहा है। इस दौरान किसी ने भी सच्चाई जानने की कोशिश नहीं की। मैं अपनी चुप्पी इसलिए तोड़ रहा हूं। मैं किसी को अपने नाम के साथ खेलने नहीं दे सकता। मैं अपने काम और अपने करियर पर फोकस्ड हूं। किसी खिलाड़ी का इस तरह का अपमान बंद किया जाना चाहिए।”

रोनाल्डो ने युवेंटस को 2 सीरी-A टाइटल और एक इटैलियन कप जिताने में मदद की।
रोनाल्डो ने युवेंटस को 2 सीरी-A टाइटल और एक इटैलियन कप जिताने में मदद की।

रोनाल्डो करियर में 4 क्लब से खेल चुके हैं
रोनाल्डो अब तक अपने करियर में 4 क्लब से खेल चुके हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत स्पोर्टिंग सीपी से की थी। इस क्लब के लिए रोनाल्डो ने 31 मैच में 5 गोल दागे। इसके बाद 2003 में उन्होंने इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड जॉइन किया। इस क्लब के लिए रोनाल्डो ने 292 मैच में 118 गोल दागे। 2009 में रोनाल्डो रियल मैड्रिड से जुड़ गए थे। स्पैनिश क्लब के लिए उन्होंने 438 मैच खेले और 450 गोल किए।

2018 में इटैलियन क्लब युवेंटस से जुड़े रोनाल्डो
2018 में रोनाल्डो स्पेन छोड़कर इटली पहुंच गए। युवेंटस के लिए खेलते हुए उन्होंने 133 मैच में 101 गोल दागे हैं। इस दौरान रोनाल्डो ने टीम को 2 सीरी-A टाइटल और एक इटैलियन कप जिताने में मदद की। हालांकि वे अभी तक अपने क्लब को UEFA चैंपियंस लीग नहीं जिता सके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *