रेलवे सुविधा:गोरखपुर से एलटीटी स्पेशल 20 को चलेगी, इटारसी रहेगा स्टॉपेज

गोरखपुर से एलटीटी तक एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन 20 अगस्त को चलेगी। यह गाड़ी इटारसी स्टेशन पर शाम 5 बजे आएगी। त्योहार के समय यात्रियों की सुविधा के लिए यह गाड़ी चलाई जा रही है। यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी से होकर जाएगी। गोरखपुर से ट्रेन शुक्रवार की शाम 7 बजे चलेगी। अगले दिन शनिवार सुबह 8:45 बजे सतना, 10:03 बजे कटनी, 11:20 बजे जबलपुर एवं शाम 5 बजे इटारसी आएगी। तीसरे दिन रविवार की सुबह 5 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
गाड़ी में 2 थर्ड एसी, 8 स्लीपर, 4 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 16 कोच रहेंगे। गाड़ी खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, भरुआसुमेरपुर, रागौल, बाँदा, चित्रकूटधाम, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण रुकेगी।